Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Feb-2023

मदन महल पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाली एक आरोपी को गेट नंबर 4 से दबोचा है। आरोपी के पास से 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है वहीं पूछताछ में पुलिस ने बताया कि उसे यह शराब बहुत कम कीमत पर मिल गई थी जिस कारण वह इसे लाभ कमाने के उद्देश्य से बेच रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली संभाग सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि मदन महल थाना क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र का पुराना शातिर बदमाश अवैध शराब की बिक्री कर रहा है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुखबिर के बताए हुए हुलिए के आधार पर जब युवक को रोका और उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें लगभग 12 बोतल अंग्रेजी शराब पाई गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया है जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से आज लगभग 50 जायरीन पाक सरजमी मक्का मदीना के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्हें यात्रा की शुभकामनाएं देने के लिए भारी संख्या में उनके शुभचिंतक मौजूद थे। इस मौके पर चर्चा करते हुए इन लोगों का कहना था कि कोरोना के बाद अब सऊदी अरब मेंअपनी सीमाएं हज करने वालों के लिए खोल दी गई है जिसके लिए हाजी मोहम्मद फराज और हांजी अमर आलम की अगुवाई में इन जायरीनों को उमरा की यात्रा करवाई जा रही है जिसमें लगभग 50 जायरीनों का जत्था आज डुमना एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरने पहुंचा जिसके बाद वह मुंबई से सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। वही इन लोगों का कहना है कि उमरा के लिए और कई लोग जाने को तैयार है जबलपुर डिविजन ऑप्टोमेट्री वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के विशेषज्ञों ने भाग लेते हुए लोगों को अपने अनुभव से मार्गदर्शन किया एसोसिएशन द्वारा वार्षिक कॉन्फ्रेंस के मौके पर ऑप्टोमेट्रिस्ट कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों डॉक्टर नितेश ने बताया कि वर्तमान में लोगों द्वारा मोबाइल का अत्यधिक उपयोग किया जा रहा है जिसके चलते उनकी दृष्टि भी प्रभावित हो रही है और लोगों का मोबाइल के लगातार उपयोग करने से चश्मा नंबर भी बढ रहा है। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि जबलपुर महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू रहे। जबकि मुख्य अतिथि पाटन विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय विश्नोई व मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग अध्यक्ष डॉ. नव सक्सेना स्वाथ्य सेवाएं संचालक व सीएमओ डॉ. संजय मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। सहकारिता विभाग में दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर महिला कर्मचारियों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। महिला कर्मचारी सीमा सिंह ने बताया कि हमारे साथी कर्मचारी ममता के साथ उन्हीं के सहकर्मियों ने अधिकारी के सामने मारपीट की थी जिसकी शिकायत हम लोगों ने ओम जी थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और उल्टे हमारी कर्मचारी को केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है। महिला कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग एसपी महोदय से रखी है कि इस घटना की जांच करके इस पर तुरंत कार्यवाही की जाए। इस बार होली के पर्व के साथ-साथ शबे बरात का पर्व भी पड़ रहा है। इन त्योहारों को देखते हुए पुलिस भी मुस्तैद है। एडिशनल एसपी ने बताया कि त्योहारों को ध्यान में रखकर लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने त्योहारों को परंपरा के अनुसार ही मनाएं। परंपरा से हटकर कुछ भी नया करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। शहरवासियों से अपील की जा रही है कि वे अपने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं । शराब पीकर वाहन ना चलाएं। अगर शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए तो उन पर कार्यवाही की जाएगी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के इंटर्नशिप छात्रों की स्टाई फंड को मेडिकल के समकक्ष करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं। प्रदेश सरकार के नुमाइंदों के समक्ष अपनी मांग को रखने के बाद जब इनकी मांगों की अनदेखी की गई तो अब यह छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इन छात्रों का कहना है कि स्टाइफण्ड को बढ़ाने की मांग को लेकर इनके द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। वही इन्होंने प्रदेश के सभी बड़े नेताओं सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भी अपनी मांगों को रखा था जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को लोगों द्वारा सुना गया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के लिए कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह तैयारी की गई थी। जिसमें दमोह नाका क्षेत्र भी शामिल भरहा। कार्यक्रम में स्वयं सांसद राकेश सिंह पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना।इस मौके पर सांसद राकेश सिंह का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यक्रम मन की बातें में ना केवल युवाओं को मार्गदर्शन किया जाता है वही छात्र-छात्राओं को भी बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।