Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Feb-2023

बीती रात सीधी जिले के चुरहट क्षेत्र में बस ट्रक दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 39 यात्री घायल हो गए । सड़क दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कई लोग बसों के नीचे दब गए । घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक सीमेंट से भरा ट्रक टायर फटने की वजह से अनियंत्रित होकर खड़ी बसों में जा घुसा । जिससे बस पलट गई और बस में बैठे यात्री दुर्घटना का शिकार हो गए । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने दुर्घटना का शिकार हुए यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जहां 4 यात्री मौत से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए । और उन 39 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है सीएम शिवराज ने बताया कि जिन यात्रियों की हालत गंभीर है अगर उन्हें एअरलिफ्ट कर अन्य अस्पताल में रेफर करने की आवश्यकता पड़ती है तो इसके लिए भी तैयारी पूरी है । इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है ।