Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Feb-2023

जबलपुर के घमापुर थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो युवक मिलकर एक युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे चाकू मार रहे हैं। वायरल वीडियो की जानकारी लगने के बाद घमापुर थाना पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया और हमला करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें राउंड ऑफ कर लिया गया है वायरल वीडियो 11 फरवरी का बताया जा रहा है। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय मैं हुए बम बाजी की घटना के बाद से एनएसयूआई के छात्रों द्वारा बार-बार प्रदर्शन किया जा रहा है आज कैंटीन बंद कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई के छात्र विश्वविद्यालय को बंद कराने के लिए पहुंचे। और विश्वविद्यालय गेट के बाहर प्रदर्शन पर बैठ गए। एनएसयूआई के छात्र नेता अदनान अंसारी ने बताया कि हमारी मांग है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और विद्यालय के अंदर जो कैंटीन है उसे बंद कराया जाए क्योंकि फसाद की जड़ कैंटीन ही है जो एक भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वारा चलाई जा रही है। आज हम विश्वविद्यालय बंद कराने आए थे लेकिन कुलपति के आश्वासन के बाद हमने अपना समाप्त कर दिया। जबलपुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले फरार इनामी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है यह आरोपी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद लगातार पुलिस से आंख में चोली खेल रहे थे जिन पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा इनाम भी घोषित किया गया था जिन्हें मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दबोच लिया पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया कि थाना लार्डगंज के अपराधिक मामले में में फरार 7 हजार रूपये के ईनामी आरोपी निखिल नायडू पिता स्व. कृष्णमूर्ति नायडू उम्र 30 वर्ष निवासी शुक्ला नगर एकता चौक मदनमहल को अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लार्डगंज के सुपुर्द किया गया है थाना लार्डगंज में आरोपी निखिल नायडू की विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है। लार्डगंज थाना पुलिस ने देर रात शताब्दीपुरम मार्ग पर लूट की वारदात करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने आरोपयिों के पास से लूट का सामान भी जप्त कर लिया है। घटना देर रात की है जब सुमित पाल उम्र 23 वर्ष निवासी राजीव नगर चेरीताल थाना कोतवाली रविवार की देर रात बाइक से अपने साथी निशांत के साथ पाटन वाईपास जा रहे थे। तभी शताब्दीपुरम रोड प्रेस के सामने एक आटो में चार युवक आए और बाइक के बगल में ऑटो रोककर मारपीट करने लगे। लुटेरों ने युवक के गले से चांदी की चेन झपटी और दूसरे की जेब से 200 रुपये निकाल लिए और भाग गए। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के कुछ दिन बचे हैं परीक्षा की तैयारी को लेकर आज जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित वर्ष 2023 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा हेतु इस बार जबलपुर में 101 सेंटर बनाए गए हैं इसमें 95 सेंटर नीमच छात्रों के लिए बनाए गए हैं और 7 सेंटर प्राइवेट छात्रों के एग्जाम के लिए बनाए गए हैं दसवीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार करीब 27 हजार बच्चे परीक्षा में बैठेंगे वही 12वीं की परीक्षा में करीब 22 हजार बच्चे परीक्षा देंगे बोर्ड द्वारा इस बार कुछ परिवर्तन किए गए हैं। हर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को इस बार 32 पेज की परीक्षा कॉपी दी जाएगी आने वाले त्योहारों के अंतर्गत पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी है। एडिशनल एसपी ने बताया गोहलपुर थाना अंतर्गत दुर्गेश विश्वकर्मा जोकि आदतन अपराधी है कुछ अपराधों में फरार चल रहा था जिसके ऊपर पुलिस ने इनाम की भी घोषणा की थी उसे गिरफ्तार कर लिया है शिव नगर में कुछ समय पहले बम पटक कर आतंक फैलाने में इसी का हाथ था इसी तरह लालगंज थाना अंतर्गत इनामी बदमाश निखिल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।