Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Feb-2023

जबलपुर हुआ महादेव की भक्ति में लीन जबलपुर देवों के देव महादेव मोक्ष और धर्म के देवता माने जाते हैं शहर के लोगों में शिवरात्रि के अवसर पर शिव की भक्ति को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली कचनार सिटी स्थित शिव जी की सबसे बड़ी मूर्ति आस्था का केंद्र रही वही श्रद्धा कृष्णा रजक ने बताया कि महाशिवरात्रि पर हर साल हम लोग यहां पूजा करने आते हैं यहां की प्रतिमा को देखना बहुत ही आकर्षक लगता है। जबलपुर आए गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 19 फरवरी को सभी मंत्रियों और विधायकों को भोपाल बुलाया गया है इसके लिए ज्यादा कयास ना लगाए जाएं क्योंकि कुछ नहीं बदलेगा सब वैसा ही चलेगा. दिग्विजय सिंह के द्वारा विधानसभा वार सभाएं करने के बयान पर उन्होंने कहा कि आम जनता उनके बारे में क्या धारणा रखती है वो खुद जानते हैं. मंत्रियों के द्वारा उनके दफ्तरों में काम करने वाले सेवादारों को राज्य शासन का कर्मचारी नियुक्त करने संबंधी सिफारिशी पत्र लिखने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसे गलत नहीं मानते हैं पार्टी के कार्यकर्ता या सेवादार को उसकी मेहनत का फल मिलना चाहिए.. रांझी थाना अंतर्गत मानेगांव मुखर्जी चौक में एक युवक ने पेड में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। दरअसल युवक का प्रेमिका से झगड़ा हो गया था जिसके बाद उसने मौत का रास्ता चुन लिया। वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि युवक ने कानूनी कार्रवाई से बचने मौत को गले लगा लिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। अब पूरी पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी। थाना प्रभारी सहदेवराम साहू ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संतोष कोल 22 साल रांझी का निवासी है जो पेशे से मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि युवक का एक युवती से करीब 3 सालों से अफेयर चल रहा था। युवक का दो तीन दिन से प्रेमिका से झगड़ा चल रहा था। जिससे तनाव में आकर युवक ने छत से सटे पेड में फंदा डालकर फांसी लगा ली। जबलपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चार ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो कि पलक झपकते ही एटीएम कार्ड बदलकर खातों से लाखों रुपए पार कर देते थे पुलिस ने अभी तक आरोपियों के पास से 63 एटीएम कार्ड और एक कार भी बरामद की है ठगी के रुपए को आरोपियों ने खर्च कर डाला। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की यूट्यूब से एटीएम बदलकर ठगी करना सीखा था। पुलिस ने सचिन सिंह शिवा ठाकुर निवासी उत्तराखंड और कल्याण सिंह एंव अर्जुन चौहान यूपी सहारनपुर निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य राज्यों में की गई ठगी का खुलासा हो सकता है। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने ठगी का खुलासा करते हुए बताया कि सुखदेव और मनोज की शिकायत पर आरोपियों की पतासाजी की गई ठगो को पकड़ने के लिए सायबर क्राइम ब्रांच गोहलपुर और गोराबाजार थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार तलाश शुरू की बेलबाग में दो लोगों के बीच हुए आपसी विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को डराने की नियत से बेलबाग थाना क्षेत्र के सीएमएस कंपाउंड के बाहर फायर करते हुए बमबाजी की घटना को अंजाम दिया। गोली चलने और बमों के तेज धमाके की आवाज जैसी क्षेत्रवासियों ने सुनी तो मौके पर भय का माहौल निर्मित हो गया। हमलावरों ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया और फिर अपने से रंजिश रखने वाली युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से निकल गए। घटना की जानकारी पीड़ित पक्ष द्वारा बेलबाग थाने में दीगयी। पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व दो युवकों का आपस में पैंटीनाका चौक में विवाद हुआ था और इसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर के बाहर गोलियां चलाते हुए बम फेंके और वहां से फरार हो गए थे। बेलबाग पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सामने आया कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों के वांछित अपराधी अनीराज अन्ना द्वारा इस बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत एक विधवा महिला के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। महिला किराए का मकान देखने गई थी जहां पति के दोस्त मिल गए और उसे अपने घर ले गए। जहां तीनों दोस्तों ने पहले तो जमकर शराब पी। जिसके बाद आरोपी ने जबरदस्ती की और उसके साथियों ने मारपीट कर किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद महिला रोते हुए थाने पहुंची पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 32 वर्षीय महिला ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसके पति गुजर गए है। जिसके बाद वह किराए का मकान देखने गयी थी। जहां तीन आरोपी मिल गए जो उसके पति को जानते पहचानते थे। मुख्य रेलवे स्टेशन में मौका मिलते ही लूट एवं चोरी की वारदात अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को जीआरपी ने उस समय घेराबंदी कर अपनी गिरफ्त में ले लिया जब लूट के दो आरोपी बीती रात किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिए स्टेशन में घूम रहे थे जैसे ही जीआरपी टीम की नजर शातिर बदमाशों पर पड़ी तो उन्होंने मौके से भागने का प्रयास किया जिन्हें बाद में घेराबंदी कर दबोच लिया गया पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर एक और आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार करने में जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी।