Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Feb-2023

मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिनदहाड़े रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी (Durgavati university) के प्रशासनिक भवन के पास स्थित कैंटीन में एक्टिवा सवार बदमाशों ने तीन बम फेके। 2 बम फटे जिसके धमाके से यूनिवर्सिटी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक धमाकों से पूरा क्षेत्र दहल उठा। इस बारदात के बाद बदमाश शहर की ओर भाग निकले। कोई पहचान न होने पाए इसके लिए बम फेंकने वाले युवक मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे। आरोपितों की पहचान नहीं हो सकी। कैंटीन के पास लगे सारी घटना सीसीटीवी में कैद है। विश्वविद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद थे जिसके कारण युवकों की हरकत कैमरे में कैद नहीं हो पाई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री का सुबह करीब 11.40 बजे वायुयान से डुमना आगमन हुआ था । श्री चौहान ने विमानतल पर नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट के अंतर्गत माँ नर्मदा के तट के विकास को लेकर वर्चुअल बैठक ली तथा हेलीकॉप्टर से रीवा प्रस्थान किया । जबलपुर के आधारताल थानाक्षेत्र स्थित आयशा नगर में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब कार सीख रहे एक युवक ने क्षेत्र में ही रहने वाली महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वृद्व महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहंा महिला ने दम तोड़ दिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए आधारताल थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रामकिशोर राजभर ने बताया कि आधारताल स्थित आयशा नगर में एक युवक कार सीख रहा था इसी दौरान 50 वर्षीय सलमा पति मोहम्मद अयूब अपनी बेटी के साथ खड़ी हुई थी इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गयी और सलमा को टक्कर मारती हुई सामने स्थित दीवार से जा टकरायी। कार की टक्कर मे सलमा गंभीर रूप से घायल हो गयी। गढ़ा थाना अंतर्गत गुप्ता नगर में पुलिस ने दबिश देकर तीन सटोरियों से लाखों की सट्टा पट्टी जब्त की है। आरोपियों की तलाशी लेने पर पुलिस को 44 हजार 700 रूपये मिले है। तीनों पर कार्रवाई करते हुए अब पुलिस लिंक तलाश रही है। पुलिस को अंदेशा है कि पकड़े गए सटोरिए गुर्गे है और खेल का सरगना कोई और है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। जानकारी अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना मिली कि गुप्ता नगर में मजार के पास विजय यादव उर्फ लंगड़ा अज्जू यादव एवं नीरज बैरागी उर्फ डीके बड़े स्तर पर सट्टा पट्टी लिख रहे हैं। शादी समारोह में शामिल होने गए युवक पर क्षेत्र के ही बदमाशों ने रॉड और चाकू से बुरी तरह हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना हनुमानताल को दी। पूरे मामले की जानकारी देते हुए भानतलैया निवासी सिकंदर ने बताया कि वहअपने साथी चिराग सोनकर के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने गया हुआ था। इसी बीच क्षेत्र के आदतन अपराधी साहिल सोनकर और सूरज चौधरी ने इन लोगों से विवाद करना शुरू कर दिया। पीड़ित द्वारा बदमाशों की हरकतों की अनदेखी की गई लेकिन जब उसने इस बात का विरोध किया तो अचानक ही साहिल सोनकर रॉड लेकर आया और दोनों पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान सूरज चौधरी चाकू लेकर आया और चिराग पर टूट पड़ा इस बीच मौका पाते ही चिराग अपनी जान बचाकर वहां से भागा। जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र में स्थित कुदरत मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवा के कारोबार में लिप्त आरोपी संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जहा एसआई विपिन तिवारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया की विश्वशनीय मुखबिर से सूचना मिली की कुदरत मेडिकल स्टोर में संचालक शेख रमजान खान के द्वारा अपनी मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाएं बिना किसी डॉक्टर के पर्चे के युवाओं को बेची जा रही हैजिसे युवा नशे के तौर पर उपयोग कर रहे हैवही सूचना पर त्तकाल मेडिकल स्टोर में टीम गठित करते हुए दबिश दी गई जहा मौके पर शेख रमजान को प्रतिबंधित दवाएं बेचते हुए पाया गया