Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Feb-2023

मोदी फिर नंबर 1 ! मोदी फिर नंबर 1 ! जो बाइडेन और ऋषि सुनक को मोदी लगातार तीसरे साल दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। कराची में अहमदिया समुदाय की मस्जिद में तोड़फोड़ पाकिस्तान में गुरुवार को कराची के सदर में 10-15 लोगों ने अहमदिया समुदाय की मस्जिद में घुसकर तोड़फोड़ की। हमला करने वाले लोग सुन्नी समर्थक कट्टर इस्लामिक जमात तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) के थे। तोड़फोड़ के दौरान हमलावरों ने अहमदिया समुदाय के विरोध में नारे भी लगाए लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। चिली में समर हीटवेव के चलते कई जंगलों में आग लग गई चिली में समर हीटवेव के चलते कई जंगलों में आग लग गई। आग में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 14 हजार हेक्टेयर का इलाका जल गया। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी सैंटियागो से करीब 500 किमी दूर सांता जुआना शहर में एक फायर-फाइटर सहित 11 लोगों की मौत हो गई। देश में यूटिलिटी व्हीकल का शौक और डिमांड बढ़ रही देश में यूटिलिटी व्हीकल का शौक और डिमांड बढ़ रही है। इनकी बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 2022 में बिकी हर पांच कारों में से 2 एसयूवी रही। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक 2023 में भी ये ट्रेंड बढ़ने के संकेत हैं। इस साल जनवरी में देश की लगभग सभी कंपनियों के यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में उछाल आया है। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। चोट के चलते 6 महीनों तक टीम से बाहर रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बैटिंग प्रैक्टिस की। भारतीय टीम 3 से 6 फरवरी तक नागपुर में तैयारी करेगी। जहां 9 फरवरी से पहला टेस्ट खेला जाना है।