Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Feb-2023

#indianews #bollywoodnews #SiddharthMalhotra #kiaraadvani #putin माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो रोटियां बनाते और उसे घी के साथ खाते हुए दिख रहे हैं। उनके साथ अमेरिकी शेफ एटन बर्नथ भी हैं। शेफ एटन बर्नथ ने अपने ट्विटर अकांउट पर ये वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बिल गेट्स को रोटियां बनाना सिखा रहे हैं। साथ ही ये भी बता रहे हैं कि उन्होंने रोटी बनाना कहां और कैसे सीखा था। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने वाले हैं। हालांकि अब इस पैलेस ने भी कन्फर्म कर दिया है कि ये ग्रैंड वेडिंग 4 फरवरी से 6 फरवरी के बीच इसी पैलेस में होने वाली है। इसके साथ ही शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड को इस ग्रैंड वेडिंग की सिक्योरिटी का जिम्मा सौंपा गया है। सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की नियुक्ति के लिए केंद्र को भेजी सिफारिश अगले पांच दिन में मंजूर हो जाएगी। केंद्र सरकार ने अपने हलफनामें में सुप्रीम कोर्ट को यह जवाब दिया है। उसका यह जवाब सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बाद आया है। कोटा में छठी मंजिल से गिरने से एक कोचिंग स्टूडेंट की मौत हो गई। गुरुवार रात को 11:15 बजे वह अपने तीन दोस्तों के साथ बालकनी में बैठा था। कुछ देर बाद चारों दोस्त उठकर जाने लगे। इसी दौरान छात्र उठकर चप्पल पहनने लगा तो उसका बैलेंस बिगड़ गया। पास ही बालकनी में लगी जाली को तोड़ते हुए वह सीधा नीचे जा गिरा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने गुरुवार को रूस को धमकाने वाले किसी भी देश के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने जर्मनी के यूक्रेन को टैंक देने के वादे पर भी नाराजगी जताई। पुतिन ने कहा- हमें फिर से जर्मन लेपर्ड टैंक से खतरा है लेकिन रूस के साथ एक मॉर्डन वॉर पूरी तरह से अलग होगा। उन्होंने ये बात स्टेलिनग्रैड में 80 साल पहले नाजी सैनिकों के खिलाफ रेड आर्मी की जीत को लेकर आयोजित एक समारोह में कही। भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 909 अंकों की तेजी के साथ 60841 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 243 अंकों की तेजी के साथ 17854 के स्तर पर पहुंच गया है। बाजार में लगातार पांचवें दिन यह तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी रही। वहीं 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।