आज हम आपको एक ऐसे विवाद की ख़बर दिखा रहे हैं जिसने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया है। मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील के नेवरगाँव (ला.) का है जहाँ एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने दो शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्कूल में तालाबंदी कर दी है। यह है नेवरगाँव का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहाँ आज सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन वजह कोई छुट्टी नहीं बल्कि छात्रों का भारी विरोध प्रदर्शन है। दरअसल विवाद की शुरुआत 24 सितंबर की शाम को लालबर्रा बस स्टैंड पर हुई। स्कूल के ही दो शिक्षक — नवीन कुमार लोधा और व्यावसायिक शिक्षक वीरेंद्र ब्रम्हे — के बीच सरेआम मारपीट हो गई। दोनों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन इस घटना ने एक और बड़े मामले को हवा दे दी है। इस मारपीट की घटना से नाराज़ छात्रों ने आज यानी 25 सितंबर को स्कूल में तालाबंदी कर दी। और छात्रों के विरोध का मुख्य कारण है - दो शिक्षकों का आचरण। छात्रों का आरोप है कि व्यावसायिक शिक्षक वीरेंद्र ब्रम्हे और एक उच्च माध्यमिक शिक्षिका गेड़ाम के बीच अनैतिक संबंध (अफेयर) हैं और वे स्कूल में गलत हरकतें करते हैं।