Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
31-Jan-2023

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को विश्व की अर्थव्यवस्था और भारतीय इकोनॉमी को लेकर बहुत अहम बयान दिया है. विश्व अर्थव्यवस्था को लेकर IMF ने बताया है कि ग्लोबल ग्रोथ साल 2023 में पहले की अपेक्षा में कम रहने की संभावना है. IMF के मुताबिक वर्ल्ड इकोनॉमी साल 2023 में 2.9 फीसदी की दर से बढ़ेगी. वहीं साल 2022 में इसका अनुमान 3.4 फीसदी था. भारत की अर्थव्यवस्था की बात करें तो इस तिमाही में भारत की इकोनॉमी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी होगी. भारत की अर्थव्यवस्था मौजूदा तिमाही में 6.8 फीसदी की दर से बढ़ रही है जो अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.1 फीसदी रहने की संभावना है. आंध्र प्रदेश की राजधानी में बदलाव हो गया है। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को यह ऐलान किया है। कि अब विशाखापत्तनम को इस दक्षिण भारतीय राज्य की नई राजधानी के रूप में जाना जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने नई राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन की भी घोषणा की है। सीएम रेड्डी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट वीडियो के अनुसार उन्होंने कहा मैं आपको विशाखापत्तनम में आमंत्रित करता हूं जो आने वाले दिनों में हमारी राजधानी बनने जा रही है। मैं भी आने वाले कुछ महीनों में विशाखापत्तनम में शिफ्ट हो रहा हूं। हम 3 और 4 मार्च को यह शिखर सम्मेलन विशाखापत्तनम में आयोजित करने जा रहे हैं...। संसद के बजट सत्र से पहले सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ. अभिभाषण में राष्ट्रपति ने कहा कि हम ऐसा भारत बनाएंगे जिसमें गरीबी न हो. आज भारत में स्थिर निडर निर्णायक और बड़े सपनों के लिए काम करने वाली सरकार है. अमृतकाल का यह 25 वर्ष का कालखंड स्वतन्त्रता की स्वर्णिम शताब्दी का और विकसित भारत के निर्माण का कालखंड है. ये 25 वर्ष हम सबके लिए और देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कर्तव्यों की पराकाष्ठा करके दिखाने के हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कहा कि मेरी सरकार का स्पष्ट मत है कि भ्रष्टाचार लोकतंत्र का और सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा दुश्मन है. इसलिए बीते वर्षों से भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरंतर लड़ाई चल रही है. हमने सुनिश्चित किया है कि व्यवस्था में ईमानदार का सम्मान होगा. पहले टैक्स रिफंड के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ता था. आज ITR भरने के कुछ ही दिनों के भीतर रिफंड मिल जाता है. आज GST से पारदर्शिता के साथ-साथ करदाताओं की गरिमा भी सुनिश्चित हो रही है. गौमत अडानी को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने भी हमला कर दिया है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अडानी अचानक दुनिया में 2 नंबर के अमीर बन गए उस वक्त मैंने कहा था कि दो नंबरी अमीर बन गए है वो बात आज सही साबित हो रही है। अडानी जोकि पीएम मोदी के मित्र माने जाते हैं। इनको मोदी सरकार ने पोर्ट एयरपोर्ट माइनिंग सीमेंट की फैक्ट्री बिजली और पानी के ठेके दे दिए यानी सब कुछ उनके नाम पर नीलाम करते जा रहे है। आप सांसद ने अडानी के भ्रष्टाचार के बारे में बताते हुए कहा कि अडानी ने ऐसे देश जहां कर छूट होती है उन सारे देशों से भारत की अपनी ही कंपनियों का शेयर खरीदा।