Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Jan-2023

राहुल गांधी ने सोमवार को श्रीनगर के कांग्रेस कार्यालय में तिरंगा फहराकर भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया। यह यात्रा 145 दिन पहले 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। इस दौरान कांग्रेस ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनसभा बुलाई. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा मैंने गांधी जी से सीखा है कि जीना है तो डरे बिना जीना है. मैं चार दिन तक यहां ऐसे पैदल चला. मैंने बस यही सोचा कि बदल दो मेरी टीशर्ट का रंग लाल कर दो. लेकिन जो मैंने सोचा था वही हुआ. जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया. मुझे प्यार दिया. दिल खोलकर मुझे प्यार दिया. अपना माना. प्यार से आंसुओं से मेरा स्वागत किया. राहुल गांधी ने कहा कि चार दिन मैंने जैसे पैदल कश्मीर की यात्रा की बीजेपी का कोई नेता ऐसे यात्रा नहीं कर सकता. ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे बल्कि ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी के लोग डरते हैं. इस दौरान राहुल यहां भी अलग रंग में दिखे। उन्होंने बहन प्रियंका के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाया। दोनों एक-दूसरे पर बर्फ उछालते नजर आए। #bigbreakingnews #rahulgandhi #jammuandkashmir #भारत_जोड़ो_यात्रा #kashmir