Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Jan-2023

अखाड़ा बना कुश्ती महासंघ धरने पर बैठे पहलवान देश को दिला चुके हैं मेडल दिल्ली के जंतर-मंतर से बुधवार को ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बडे़ बड़े पहलवानों को पटखनी देने वाले करीब 30 रेसलर धरना देने के लिए जुटे. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के आंखों में आंसू थे तो चेहरे पर नाराजगी. इन रेसलर्स के पास महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न अभद्रता क्षेत्रवाद जैसे गंभीर आरोपों की लंबी लिस्ट थी. इन पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है. प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया साक्षी मलिक विनेश फोगाट सरिता मोर और सुमित मलिक जैसे बड़े नाम शामिल हैं बदमाशों से भिड़ गईं बिहार की दो लेडी सुपरकॉप बिहार के वैशाली में दो महिला कॉन्सटेबल ने गुरुवार को ऐसी दिलेरी दिखाई जिससे एक बैंक लुटने से बच गया. अब बिहार पुलिस की इन दोनों जांबाज महिला पुलिसकर्मियों की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है.अब इस पूरी वारदात का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे बिहार पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. दरअसल यह पूरी वारदात सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी की है. भारत जोड़ो यात्रा अब जम्‍मू-कश्‍मीर में करेगी एंट्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अंत‍िम पड़ाव की ओर है. यह यात्रा आज जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. पंजाब के पठानकोट में आज राहुल गांधी रैली को संबोध‍ित करेंगे. जम्मू-कश्मीर में ही भारत जोड़ो यात्रा का 30 जनवरी को समापन होगा. पंजाब में आज यात्रा के अंतिम दिन रैली करने के बाद राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह से की मुलाकात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की और दोनों नेता हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा परियोजना के शिलान्यास समारोह में संयुक्त रूप से शामिल हुए. जयशंकर मालदीव और श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. जयशंकर ने समारोह में कहा कि हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा विकास परियोजना की शुरुआत मजबूत भारत-मालदीव विकास साझेदारी में एक ‘‘ऐतिहासिक मील का पत्थर’’ है. पाकिस्तानी महिला एंकर साउथ अफ्रीका में LIVE मैच में गिरीं धड़ाम. पाकिस्तान की यह खूबसूरत एंकर इस समय साउथ अफ्रीका में SA20 लीग को होस्ट कर रही हैं. उनके साथ इंटरव्यू के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना में जैनब का कोई दोष नहीं था. जब यह घटना घटी उस समय सनराइजर्स की टीम बैटिंग कर रही थी.