Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Jan-2023

पाकिस्तान में आटे की कमी के चलते हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कई लोग मोटरसाइकिलों से आटे की बोरियां ले जा रहे एक ट्रक का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही लोग ट्रक के पास आते हैं वो नोटों की गड्डी निकालकर आटे की बोरी मांगने लगते हैं। पश्चिम बंगाल के पास समुद्र में करीब 600 श्रद्धालु फंसे हुए हैं। ये श्रद्धालु हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम गंगासागर में डुबकी लगाने जा रहे थे लेकिन रविवार रात लो-टाइड और गहरे कोहरे के चलते उनकी नाव काकद्वीप के पास फंस गईं। सभी श्रद्धालुओं का रेस्क्यू किया जा रहा है। गुजरात के वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने के वीडियो ने फिर से विवाद खड़ा कर दिया है। साइंस फैकल्टी के बॉटनी डिपार्टमेंट में एक छात्रा के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है। इससे अब विवाद के हालात बन गए हैं। चीन के लियाओनिंग प्रांत में पैनजिन शहर में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। 34 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसा रविवार दोपहर 1:30 बजे हुआ। धमाके के बाद प्लांट में आग लग गई। इस पर सोमवार दोपहर तक काबू नहीं पाया जा सका है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (16 जनवरी) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 168 अंकों की गिरावट के साथ 60093 के स्तर पर बंद हुआ।