Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Jan-2023

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। केंद्रीय मंत्री को नागपुर के जनसंपर्क कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर धमकी देने के लिए तीन बार कॉल की गई है। दाऊद के नाम पर उनको जान से मारने की धमकी दी गई है। खबर यह भी है कि उनसे 100 करोड़ रुपए की मांग की गई है और न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। लगातार धमकी भरे कॉल आने के बाद गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगते ही सीनियर पुलिस अधिकारी गडकरी के कार्यालय पहुंचे हैं और जांच मामले की छानबीन जारी है। साथ ही उनके कार्यालय के बाहर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।