Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Jan-2023

हरियाणा में रेवाड़ी के गांव चांदावास में पुलिस ने एक होटल पर छापेमारी करते हुए 3 महिलाओं सहित 9 लोगों को पकड़ा है। होटल संचालक पर जिस्मफरोशी का धंधा करने का आरोप है। रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 14 से 19 जनवरी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। 16 से 18 जनवरी तक ठंड का चरम रह सकता है। इतना ही नहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पारा -4 डिग्री तक जा सकता है। यह दावा मौसम विशेषज्ञ नवदीप दहिया ने किया है। नवदीप लाइव वेदर ऑफ इंडिया के फाउंडर हैं। उन्होंने दावा दिया है कि दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी कहा है कि दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों में शनिवार से शीतलहर की स्थिति बनने की आशंका है। बेतिया में बारातियों से भरी एक कार नहर में गिर गई। इस घटना में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घटना बुधवार की रात जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र के पिपरिया बैरटवा साइफन के पास हुई है। ग्रेटर नोएडा से BBA की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन से छलांग लगा दी। इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही। उधर छात्र के आत्महत्या के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार (12 जनवरी) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 147 अंकों की गिरावट के साथ 59958 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 32 अंक फिसलकर 17863 पर आ गया। लगातार तीसरे दिन बाजार में यह गिरावट देखने को मिली है।