Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
12-Jan-2023

भारत में 200 से अधिक यात्री कोविड पॉजिटिव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कहा कि कोविड की चौथी लहर के खतरे को ध्यान में रखते हुए हम हर बंदरगाह को ट्रेस कर रहे हैं। अब तक 8700 फ्लाइट्स को ट्रेस किया जा चुका है। 15 लाख से अधिक यात्रियों का पता लगाया गया है और उनमें से 200 से अधिक यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। केंद्र में मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल इसी महीने संभव केंद्र सरकार के मंत्रालयों में इन दिनों बेचैनी है। पार्टी मुख्यालय से PMO तक उच्च स्तरीय बैठकों की गहमागहमी मोदी कैबिनेट में बड़े फेरबदल का संकेत दे रही है। सरकार और पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पुनर्गठन होगा। भारत जोड़ो यात्रा के समापन के लिए 21 राजनीतिक दलों को न्योता कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को कश्मीर के श्रीनगर में होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन के लिए 21 राजनीतिक दलों को न्योता भेजा है। कोरोना के मामले बढ़ने के बीच एक सैटेलाइट इमेज सामने आई चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के बीच एक सैटेलाइट इमेज सामने आई है जो चीन में हो रही मौतों की असलियत दिखा रही है। इस इमेज को अमेरिकी मैक्सार टेक्नोलॉजीज कंपनी ने जारी किया है। इसमें तांगशान शहर के एक श्मशान के बाहर लगी गाड़ियों की लाइन दिख रही है। दरअसल चीन के श्मशानों में लाशों का अंबार लगा है जिसके चलते वहां वेटिंग चल रही है। हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज ढाई घंटे चली ओपनिंग सेरेमनी कटक के बाराबती स्टेडियम में बुधवार रात मेंस हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी करीब 2.30 घंटे तक चली। मनीष पॉल और गौहर खान ने शो को होस्ट किया। बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी रणवीर सिंह और म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने अपने क्रू मेंबर के साथ परफॉर्मेंस दी भारत की मैरियन बायोटेक के सिरप बच्चों को न पिलाएं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने उज्बेकिस्तान में कफ सिरप पीने से हुई 19 बच्चों की मौत मामले में अलर्ट जारी किया है। WHO ने कहा कि भारत के मैरियन बायोटेक द्वारा बनाए गए दो खांसी के सिरप बच्चों को नहीं पिलाया जाना चाहिए। सिरप के नाम एम्बरोनॉल सिरप और डीओके-1 मैक्स हैं। दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी से ठंड बढ़ने के आसार राजधानी दिल्ली को शीतलहर से राहत जरूर मिल गई है लेकिन आज हल्की बूंदाबांदी से ठंड बढ़ सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोहरे की स्थिति रह सकती है