Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Jan-2023

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV पेश! मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट EVX पेश मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट EVX पेश एशिया के सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो दिल्ली में शुरू हो गया है। ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन को द मोटर शो नाम दिया गया है। इवेंट में सबसे पहला अट्रेक्शन मारुति का रहा। मारुति ने इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट EVX पेश की। कंपनी ने इसे इमेजिनेक्स्ट विजन के साथ पेश किया है। सिंगल चार्ज में यह SUV 550 किमी चल सकेगी। कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में सेना के 3 जवान शहीद जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में सेना के 3 जवान शहीद हो गए। ये तीनों जवान भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के सैनिक थे। इनमें 1 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 2 ओआर (अन्य रैंक) का एक दल रेगुलर ऑपरेशन के लिए निकला था। लेकिन बर्फ के कारण गहरी खाई में फिसल गया। तीनों जवानों के शव मिल गए हैं। साउथ कोरिया और जापान में कोरोना से हालात लगातार खराब साउथ कोरिया और जापान में कोरोना से हालात लगातार खराब हो रहे हैं। इस बीच चीन ने उनके नागरिकों के लिए शॉर्ट टर्म वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है। इस फैसले को चीन के बदले के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल दोनों देशों ने चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण वहां के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाए हुए हैं। देश में कोरोना के 2319 एक्टिव केस! 121 नए मामले मंगलवार के डेटा के अनुसार भारत में कोरोना के 121 नए मामले सामने आए। वहीं एक मरीज की मौत हुई। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 2319 एक्टिव केस हैं। कोरोना के शुरुआती दौर से अब तक देश में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बेंगलुरु में मेट्रो का पिलर गिरा मां-बेटे की मौत बेंगलुरु के नागवारा में मंगलवार को अंडर कंस्ट्रक्शन मेट्रो पिलर गिरने से एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई। महिला का पति और एक बेटी गंभीर रूप से घायल हैं।