Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Jan-2023

चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही भारत जापान ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 214 नए मामले सामने आए हैं। वहीं चार लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस की संख्या 2509 है। अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में शनिवार को 11 मंजिला बिल्डिंग की 7वीं फ्लोर के एक फ्लैट में आग लग गई। इस हादसे में 15 साल की लड़की की मौत हो गई। बालकनी में वह 25 मिनट तक फंसी रही और लोगों से बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। नौगावां के पास शेरपुर मंदिर के नजदीक गांव नारथला में एक भेड़ की पूंछ काटने पर दो पक्षों पर विवाद हो गया। मामला एक हफ्ता पुराना है लेकिन इस घटना का वीडियो अभी सामने आया है। पीड़ित रामस्वरूप ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 2 जनवरी को सिरपुर मंदिर के पास वह अपनी भेड़ों की चरा रहा था। इस दौरान पास में ही इमरान की भेड़ें चर रहीं थी। हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर घने कोहरे के चलते एंबुलेंस और पिकअप गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। एंबुलेंस में डेडबॉडी रखी हुई थी जिसे वह उत्तराखंड लेकर जा रहे थे। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। केरल के कासरगोड में फूड पॉइजनिंग से एक 20 साल की लड़की की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पेरुम्बला की रहने वाली अंजू श्रीपार्वती ने रोमानिया नाम के एक रेस्तरां से 31 दिसंबर को ऑनलाइन बिरयानी की एक वैराइटी कुंझिमथी मंगाई थी। इसे खाने के बाद वह बीमार पड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। है।