Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Jan-2023

भारत में मार्च में कोरोना की चौथी लहर! भारत में मार्च में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर! स्पेशल सेक्रेटरी अजीत कुमार मोहंती का दावा भारत में मार्च में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर! चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही भारत पाकिस्तान और अमेरिका जैसे देशों पर भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है। ओडीशा के हेल्थ डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी अजीत कुमार मोहंती ने कहा कि भारत में कोरोना की चौथी लहर मार्च में आ सकती है। चीन के शंघाई की 70% आबादी संक्रमित हो चुकी है। अमित शाह के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग गुवाहाटी में उतरा प्लेन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान ने बुधवार रात गुवाहाटी के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की। अधिकारियों ने बताया कि अमित शाह को अगरतला जाना था लेकिन घने कोहरे के कारण विमान अगरतला हवाईअड्डे पर नहीं उतर सका। एटीसी सूत्रों ने बताया कि इसके बाद विमान को गुवाहाटी के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर डायवर्ट किया गया जहां वह सुरक्षित उतरे। शाह आज त्रिपुरा में भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाहरुख खान की फिल्म पठान के प्रमोशन के दौरान हंगामा गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को शाहरुख खान की फिल्म पठान के प्रमोशन के दौरान हंगामा हो गया। बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता एक मॉल में घुस आए और यहां थिएयर में तोड़फोड़ की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान के पोस्टर भी फाड़ डाले। यूपी के नोएडा में दिल्ली के कंझावला जैसा केस सामने आया यूपी के नोएडा में दिल्ली के कंझावला जैसा केस सामने आया है। यहां एक डिलिवरी बॉय को कार ने टक्कर मार दी और 500 मीटर तक घसीटती ले गई। डिलिवरी बॉय की हादसे में मौत हो गई। घटना 31 दिसंबर रात की है। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा तीन संदिग्ध आतंकी देखे गए जम्मू-कश्मीर के नौशेरा तीन संदिग्ध आतंकी देखे गए हैं। पुलिस के मुताबिक बुधवार देर शाम बाइक सवार तीन संदिग्धों ने थालका इलाके में पुलिस चेक पोस्ट तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसका पीछा किया। जब कुछ दूरी पर उसे रोकना चाहा तो तीनों संदिग्ध बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग गए।