Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Jan-2023

भारत में कोरोना का खतरा! 24 घंटे में ..... भारत में कोरोना का खतरा! 24 घंटे में मिले 265 नए केस भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 265 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2706 है। चीन से आने वाले यात्रियों पर कोरोना प्रतिबंध लगा दिए ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने चीन से आने वाले यात्रियों पर कोरोना प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके तहत यात्रियों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। पब्लिक हेल्थ एजेंसी ऑफ कनाडा (PHAC) के मुताबिक चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य होगी। संदीप सिंह ने रविवार को खेल विभाग छोड़ दिया हरियाणा के खेल मंत्री और ओलिंपियन संदीप सिंह ने रविवार को खेल विभाग छोड़ दिया। उनके खिलाफ चंडीगढ़ में महिला कोच के उत्पीड़न का केस दर्ज होने का खुलासा रविवार को हुआ। पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी घटनाएं नए साल के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी घटनाएं हुई हैं। रविवार को देर शाम राजौरी में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें मरने वालों की संख्या 4 हो गई है। 5 लोग घायल हैं। सीरिया के एयरपोर्ट पर सोमवार को इजराइल ने मिसाइल दागीं सीरिया के दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को इजराइल ने मिसाइल दागीं जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई। हमले में दो लोग घायल भी हुए। मिसाइल दागे जाने के बाद से एयरपोर्ट पर उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।