Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Dec-2022

....... - थमनेल CM को बड़ा झटका! CBI करेगी विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच - टाइटल सीबीआई करेगी विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) को झटका लगा है। तेलंगाना हाईकोर्ट ने सोमवार को विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दिया। अदालत ने मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) को भी भंग कर दिया है। दरअसल तेलंगाना सरकार की ओर से दावा किया गया था कि बीआरएस के कई विधायकों को पार्टी छोड़ने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया था। आज देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स पर मॉक ड्रिल शुरू भारत में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच आज देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स पर मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत की। ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। मोदी के बयान के बाद ट्विटर पर औरंगजेब ट्रेंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पहले वीर बाल दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए औरंगजेब की खिंचाई करते हुए कहा था कि मुगल बादशाह और उनके लोग तलवार के बल पर गुरु गोबिंद सिंह के बच्चों का धर्म परिवर्तन करना चाहते थे।वहीं भाषण के कुछ देर बाद ही ट्विटर पर औरंगजेब ट्रेंड करने लगा। ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर में सोमवार शाम भगदड़ ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर में सोमवार शाम भगदड़ जैसे हालत बन गए। इस घटना में छह छात्राएं घायल हो गईं। अधिकारियों का कहना है कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी हालत स्थिर है। निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल सोमवार को भाजपा में शामिल दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेयर चुनाव 6 जनवरी को होने हैं। इसके पहले ही उन्होंने भाजपा एंट्री ले ली। गजेंद्र दराल हाल ही में मुंडका से हुए नगर निकाय चुनाव जीते हैं।