Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Dec-2022

देश में कोरोना का खतरा! इमरजेंसी बैठकें शुरू चीन में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सीनियर अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। वहीं पीएम मोदी आज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अधिकारियों और मंत्रियों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी ने भी कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है। चीन के बाद जापान-फ्रांस में बढ़े कोरोना मामले चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं। अब जापान दक्षिण कोरिया और फ्रांस में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। Worldometers.info के डेटा के मुताबिक इन देशों में मरीजों की संख्या 10 लाख 65 हजार 4 लाख 61 हजार और 3 लाख 58 हजार है। इसी बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) का कहना है कि कोरोना के वैश्विक अंत की घोषणा करना फिलहाल जल्दबाजी होगी। यानी कोरोना अब भी ग्लोबल इमरजेंसी बना रहेगा। आपकी उम्र और वरिष्ठता को ये शोभा नहीं देता लोकसभा में बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह नशे की समस्या पर बोल रहे थे। इस दौरान बार-बार टोकने पर वह TMC सांसद सौगत रॉय पर बिफर पड़े और अपनी चेयर पर बैठ गए। शाह ने विपक्षी सांसद से कहा कि अगर आपको बोलना है तो मैं बैठ जाता हूं। इतने सीनियर सांसद होने के नाते बीच में टोकना शोभा नहीं देता है। एयर होस्टेस और यात्री के बीच बहस का वीडियो सामने इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस और यात्री के बीच बहस का एक वीडियो सामने आया है। क्लिप में एयर होस्टेस और यात्री दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि बहस फ्लाइट में परोसे गए खाने को लेकर हुई थी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मीरपुर में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।