Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Dec-2022

मौतों का आंकड़ा 53 पहुंचा सीवान जिले में जहरीली शराब से मौतें बिहार के सारण के बाद अब सीवान से भी जहरीली शराब से मौतों का मामला सामने आया है. सीवान के भगवानपुर के ब्रह्मस्थान पंचायत के एक गांव में चार लोगों की कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. सीवान में जहरीली शराब से मौत का मामला ऐसे वक्त पर सामने आया जब पड़ोसी सारण जिले के छपरा में नकली शराब पीने से 53 लोगों की मौत हो गई. कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में 65% की कटौती केंद्र सरकार ने 16 दिसंबर को घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटा दिया और डीजल पर लेवी भी कम कर दी है. संशोधित टैक्स दरें 16 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं. एक अधिसूचना में वित्त मंत्रालय ने कहा कि स्थानीय रूप से उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 4900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1700 रुपये प्रति टन कर दिया गया है.जबकि निर्यात के लिए हाई-स्पीड डीजल पर विंडफॉल टैक्स को पहले के 8 रुपये से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. इसमें 1.5 रुपये प्रति लीटर का अतिरिक्त उपकर शामिल है. वहीं एयर फ्यूल यानी एटीएफ पर लेवी को घटाकर 1.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. STET CTET और BTET अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी बिहार में शिक्षक की नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग में नए साल में नौकरियों का बड़ा तोहफा देने जा रहा है. जी हां! बिहार में शिक्षक बहाली प्रक्रिया को लेकर जल्द ही संशय खत्म होने जा रहा है और शीतकालीन सत्र समाप्त होते ही नई नियमावली पर मुहर लग सकती है. शिक्षा विभाग ने काफी पहले नई नियमावली को तैयार कर लिया है निर्भया फंड का 73% गृह मंत्रालय ने खर्चे ‌दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में 14 दिसंबर 2022 को 17 साल की एक लड़की के ऊपर एसिड फेंक दिया गया। जब घटना हुई लड़की अपनी बहन के साथ थी। बाइक पर सवार तीन अपराधी आए उनमें से पीछे बैठे एक ने एसिड फेंका। लड़की का चेहरा 8% झुलसा है। यह घटना एक बार फिर निर्भया फंड को आइना दिखा रही जिसका इस्तेमाल महिलाओं की सुरक्षा के लिए नहीं हो पा रहा। सेना ने कहा- चीन बॉर्डर पर हालात कंट्रोल में: तवांग झड़प मामले में सेना की तरफ से आधिकारिक बयान आया है। पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने कहा कि चीन बॉर्डर पर स्थिति नॉर्मल है। बुमला पास पर झड़प को लेकर फ्लैग मीटिंग की गई। इसमें दोनों देशों के कमांडर मौजूद थे। जनरल कलिता ने कहा कि शांति और युद्ध दोनों स्थितियों में हम अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। तवांग में अब हालात पूरी तरह से हमारे कंट्रोल में हैं।