Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Dec-2022

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बेटी की शादी की खुशी में डांस कर रहे पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विवाह समारोह से पहले मेहंदी कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान दुल्हन के पिता डांस कर रहे थे. डांस करते समय अचानक दुल्हन के पिता डांस फ्लोर पर गिर गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. छपरा के सारण में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है। 5 लोगों की मंगलवार देर रात हुई थी। 15 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मशरख और इसुआपुर इलाके में देसी शराब की बड़ी खेप पहुंची थी। जिसे 50 से ज्यादा लोगों ने पिया था। 20 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी ने 20-20 रुपए में देसी शराब के पाउच खरीदकर पीए थे। हरियाणा के सिरसा जिले में मंगलवार रात को बीच सड़क पर गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ। यहां एक युवक को पीटकर बाजार में नंगा घुमाया गया। आरोपी इसी तरह सरेबाजार घुमाते हुए उसे पुलिस चौकी लेकर पहुंचे। इसका पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। जिसके बाद 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार (14 दिसंबर) को तेजी रही। सेंसेक्स 144 अंकों की तेजी के साथ 62677 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में लगातार तीसरे दिन यह तेजी आई है। वहीं निफ्टी 52 अंक बढ़कर 18660 के स्तर पर पहुंच गया।