Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
06-Dec-2022

बाबरी विध्वंस की बरसी! मथुरा में अलर्ट बाबरी विध्वंस की बरसी! हिंदू महासभा बोली- मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ेंगे हिंदू महासभा बोली- मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ेंगे 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में अलर्ट जारी किया गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऐलान किया कि वे मंगलवार को शाही ईदगाह मस्जिद के भीतर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। महासभा ने कहा कि चालीसा श्री कृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भ गृह में पढ़ा जाएगा। सभा ने मथुरा चलो का नारा दिया जिसके बाद जिले में अलर्ट है। सुबह शाही ईदगाह पर लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने आ रहे हिंदू महासभा के कार्यकर्ता सौरभ शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संसद भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व सोनिया गांधी समेत अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। बीजेपी को 128 से 140 सीटें मिलने का अनुमान गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 128 से 140 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 31-43 सीटें तो आम आदमी पार्टी को 3-11 सीटें मिल सकती हैं. वही दिल्ली में MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी बाजी मार सकती है साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया TMC नेता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पार्टी के डेरेक ओ ब्रायन ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोखले को गुजरात पुलिस ने सोमवार रात जयपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि साकेत से मोरबी हादसे पर ट्वीट का बदला लिया गया है। पुलिस कांस्टेबल ने अपने साथी को गोली मार दी असम में सोनारी पीएस के पुलिस कांस्टेबल ने अपने साथी को गोली मार दी। आरोपी कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से गोली चलाई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल दीपक काकती है जिसने पुलिस स्टेशन में सहयोगी गाकुल बासुमतारी को गोली मार दी थी।