Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Dec-2022

दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे! कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने आपत्ति जताई है. अनिल विज ने शुक्रवार (2 दिसंबर) को ट्वीट करते हुए लिखा कि जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया विरोधी नारे बहुत ही घातक है. नारे लिखने वाले ने देश की संस्कृति पर प्रहार किया है. नरेंद्र मोदी बोले- कांग्रेस राम को नहीं मानती PM नरेंद्र मोदी फिलहाल गुजरात दौरे पर हैं। मोदी ने एक चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा- कांग्रेस भगवान राम के अस्तित्व और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर यकीन नहीं करती ये लोग तो राम सेतु का भी विरोध करते हैं। लेकिन मुझे गाली देने के लिए रामायण के किरदार रावण का जिक्र जरूर करते हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उनके 62वें जन्मदिन पर बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उनके 62वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ईश्वर उन्हें दीर्घायु और आरोग्यपूर्ण जीवन प्रदान करे। बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक गोल्डी को 20 नवंबर या इससे पहले डिटेन किया गया। हालांकि अभी तक इसके बारे में कैलिफोर्निया पुलिस ने औपचारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है। प्रदर्शनकारियों के आगे झुकी जिनपिंग सरकार चीन (China) में देशव्यापी विरोध के बाद जीरो कोविड प्रतिबंधों (Zero-Covid Restrictions) में ढील दिए जाने की संभावना है. चीन के शीर्ष कोविड अधिकारियों और कई शहरों ने ऐसे संकेत दिए हैं. लॉकडाउन (China Lockdown) को लेकर देशव्यापी विरोध (China Protest) और ज्यादा राजनीतिक स्वतंत्रता के लिए आह्वान ने असर डाला है।