Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Sep-2022

गम में डूबी पूरी दुनिया! नहीं रही...... दुनियाभर के नेताओं ने जताया शोक! नहीं रही...... ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है। एलिजाबेथ ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक रही मोनार्क हैं। एलिजाबेथ का निधन स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में हुआ। वो 96 साल की थीं और 70 साल तक ब्रिटेन की सम्राट रहीं। दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. भारत के भी तमाम बड़े नेताओं ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी और ममता बनर्जी जैसे नेता शामिल हैं. ममता ने बनर्जी ने ईडी को सरकार का पालतू बताया पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मीटिंग में शामिल हुईं। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा- ED और CBI भाजपा सरकार की पालतू हैं, जो हर दिन सुबह उठकर TMC नेताओं के घर छापा मारने जाती हैं। महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी देश के कई राज्य मौसम में आए बदलाव से परेशान हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश के बाद मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार से रविवार के बीच महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र व मध्य भाग में तेज बारिश होने की उम्मीद है। टूटे चावल के निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया चावल की बढ़ती हुई कीमतों को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार ने टूटे चावल के निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह आदेश आज से ही लागू होगा। इससे पहले टूटे चावल के निर्यात पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगता था। पोंटिंग के अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी एशिया कप में विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया। उनका यह अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक रहा। इस शतक के साथ कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।