Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Sep-2022

CM की बैठक में गहरी नींद लेते रहे मंत्री! बाढ़ को लेकर CM कर रहे थे बैठक में गहरी नींद में चले गए मंत्री! तस्वीर जारी कर उड़ाया मजाक सीएम कर रहे थे बैठक, गहरी नींद में चले गए मंत्री कर्नाटक में मूसलाधार बारिश के बाद बेंगलुरु में बाढ़ आ गई है। ताजा हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई लगातार मीटिंग कर रहे हैं। इस दौरान बैठक में अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली। दरअसल, समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री गंभीरता से चर्चा कर रहे थे लेकिन राजस्व मंत्री आर अशोक गहरी नींद ले रहे थे। अब कांग्रेस ने बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी कर मजाक उड़ाया है। बिहार के सीवान में अपराधियों ने की पुलिस पर फायरिंग बिहार के सीवान में अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम सूचना मिलने के बाद शराब के ठेके पर छापा मारने गई थी। पुलिस टीम जब वापस लौट रही थी तो कुछ अपराधियों ने टीम पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमले में एक पुलिसकर्मी वाल्मीकि यादव की मौत हो गई। घटना में एक स्थानीय नागरिक भी घायल बताया जा रहा है। श्रीपेरूम्बुदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा अभियान की शुरुआत के लिए तमिलनाडु के श्रीपेरूम्बुदूर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। यहां से राहुल गांधी कन्याकुमारी पहुंचेंगे। पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर को भी सीट बेल्ट लगाना जरूरी अब कार की पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर को भी सीट बेल्ट लगाना जरूरी होगा। ऐसा नहीं किया तो फाइन भरना होगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक इंटरव्यू के दौरान इसका ऐलान किया। पाकिस्तान ने 8 महीने बाद सीजफायर तोड़ा पाकिस्तान ने 8 महीने बाद जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को अरनिया सेक्टर में BSF के पेट्रोलिंग दस्ते पर फायरिंग कर दी। अहम बात यह रही कि गोलीबारी में जवानों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।