Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Sep-2022

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 28 अगस्त के बाद 4 सितंबर को एक बार फिर बाबर और रोहित की आर्मी आपस में भिड़ने वाली है। दरअसल पाकिस्तान एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 में पहुंच गया। ग्रुप एक के पहले मैच में टीम को भारत के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली थी। भारत (IND vs PAK) पहले ही अगले राउंड में पहुंच चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर (रविवार) को सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा। भारत ग्रुप ए में पहले और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर रहा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। BJP नेताओं ने जबरन भरी उड़ान! 9 नेताओं पर FIR झारखंड के देवघर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ( ATC) पर दबाव बनाकर रात में चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ कराने के मामले में भाजपा नेताओं समेत नौ के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इनमें गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटे, सांसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा का नाम शामिल हैं।31 अगस्त को सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा देवघर से दुमका गए थे। ये सभी दुमका में पेट्रोल अटैक में मारी गई नाबालिग के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पार्टी को तगड़ा झटका पटना में शनिवार को JDU की होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। मणिपुर में JDU के 6 में से 5 विधायकों ने पाला बदल लिया है। सभी भाजपा में शामिल हो गए हैं। इनमें केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछब उद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं। एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही से शुक्रवार को पूछता तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही से शुक्रवार को पूछताछ की। इस केस में ED ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाया है। ED ने उन्हें 26 तारीख को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यह पूरा मामला 200 करोड़ रुपए के फ्रॉड से जुड़ा हुआ है। इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोना 647 रुपए सस्ता होकर 50,584 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 29 अगस्त को ये 51,231 रुपए पर था।