Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
20-Aug-2022

ड्राइवर को झपकी आने के चलते आपने बस, ट्रक और अन्य गाड़ियों के हादसे की खबर सुनी होगी, लेकिन तब क्या हो जब हवा में उड़ते विमान के पायलट को नींद आ जाए? ऐसी स्थिति से बचने के लिए विमान में दो पायलट होते हैं। एक पायलट को अगर नींद आ रही हो तो साथी पायलट विमान संभालता है और दूसरे पायलट को नींद दूर करने के लिए कहता है, लेकिन तब क्या हो जब दोनों पायलट सो जाएं? जी हां, ऐसी ही एक घटना अफ्रीका में हुई है। सुडान के खारतौम (Khartoum) से इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के लिए उड़ान भर रहे विमान के दोनों पायलट सो गए। उस वक्त विमान 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। इस दौरान प्लेन ऑटो पायलट मोड में एयरपोर्ट से आगे निकल गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने पायलटों को अलर्ट भेजा, जिसके बाद उनकी आंखें खुली और लैंडिंग हुई।