Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Aug-2022

संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा असम राइफल्स के शिविर पर हमला भारत-म्यांमार सीमा (Indo-Myanmar Border) के पास 9 अगस्त की सुबह अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में ULFA-I और NSCN-KYA के संदिग्ध आतंकवादियों ने असम राइफल्स के शिविर पर हमला कर दिया. रक्षा जनसंपर्क अधिकारी की माने तो इस हमले में एक जेसीओ के हाथ में मामूली चोट आई है. इसके अलावा किसी भी जवान के चोट लगने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है. वहीं दूसरी तरफ असम राइफल्स के जवान आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए कड़ी निगरानी के मद्देनजर गश्त बढ़ा रहे हैं. जमात-ए-मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने भोपाल से सोमवार को जमात-ए-मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ईंटखेड़ी इलाके से गिरफ्तार आरोपी हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी और मोहम्मद सहादत हुसैन हैं। दोनों मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं। इन पर JBM के विचारों को फैलाने की साजिश करने का आरोप है। एक बार फिर पाला बदल सकते हैं नीतीश कुमार बिहार में 5 साल बाद नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। जदयू ने आरसीपी सिंह प्रकरण के बाद मंगलवार को विधायकों और सांसदों की आपात बैठक बुलाई है। बैठक में भाजपा से गठबंधन तोड़ने पर फैसला लिया जा सकता है। ऐहतियात भी बरते जा रहे हैं। विधायकों को मीडिया से बात करने या मीटिंग में फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। नालंदा के सरकारी उर्दू स्कूल में फहराया SDPI का झंडा नालंदा के एक सरकारी उर्दू स्कूल में PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के राजनीतिक संगठन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) का झंडा फहराया गया। इसकी तस्वीरें सोमवार को सामने आई हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि झंडा फहराया कब गया है? प्रशासन ने अब मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कही है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रैम्प के आलीशान पॉम हाउस पर छापा अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रैम्प के आलीशान पॉम हाउस और रिजॉर्ट मार-ए-लीगो पर सोमवार देर रात (भारत में मंगलवार तड़के) छापा मारा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, FBI के कई एजेंट्स ने ट्रम्प के घर को घेर लिया है और तलाशी ली जा रही है। खुद डोनाल्ड ट्रम्प ने इस रेड की पुष्टि की है। उधर, ट्रम्प का कहना है कि वे मुझे चुनाव लड़ने से रोक रहे हैं। देश के इन राज्यों में बाढ़ की चेतावनी मौसम विभाग के मुताबिक मध्य भारत और पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर अचानक बाढ़ आ सकती है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, गोवा,कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। गोदावरी और कृष्णा नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है।वहीं पूर्वी राज्यों की बात करें तो उत्तर बिहार में बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया है।