Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Aug-2022

#कांग्रेस ने #महंगाई, #जीएसटी और #केंद्र_एवं_राज्य_सरकार सरकार की नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को #संसद से #सड़क तक #प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष #सोनिया ने कांग्रेसी सांसदों के साथ संसद में काले कपड़े पहनकर जमकर नारेबाजी की। उसके बाद, #राहुल_गाँधी गांधी संसद से #राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया और हिरासत में ले लिया। इसके बाद, पार्टी मुख्यालय में मौजूद #प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला और वे अपने सांसदों के साथ पीएम आवास घेरने के लिए निकलीं, लेकिन यहां भी #पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। इसके बाद वे सड़क पर ही घरने पर बैठ गईं। पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। इस दौरान अजय माकन, सचिन पायलट, हरीश रावत, अभिनाश पांडे, सहित #कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया।