Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Aug-2022

वॉशिंगटन डीसी में देर रात फायरिंग की घटना अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में देर रात फायरिंग की घटना सामने आई है। भीड़ पर फायरिंग की गई। इस हमले में 6 लोगों को गोली लगी है। इन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हमलावर के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। वॉशिंगटन डीसी पुलिस के मुताबिक, घटना कॉन्डो कॉम्प्लेक्स में हुई है। हमलावर ने एफ एवेन्यू एनई के 1500 ब्लॉक में बेनिंग कोर्ट अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। अल जवाहिरी को एक ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अलकायदा सरगना अल जवाहिरी को एक ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया है। खुफिया सूचना मिलने के बाद रविवार दोपहर ही जवाहिरी पर ड्रोन स्ट्राइक की गई थी, जिसमें उसकी मौत हो गई। जवाहिरी ने 2011 में अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद इस आतंकी संगठन की कमान संभाली थी। संजय राउत 4 अगस्त तक ED की रिमांड पर पात्रा चॉल घोटाले में अरेस्ट शिवसेना सांसद संजय राउत को PMLA कोर्ट ने 4 अगस्त तक ED की रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट ने कहा कि जांच एजेंसी रात 10 बजे के बाद राउत से पूछताछ नहीं करेगी। देश के 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम समेत तमाम राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर इतनी बारिश हुई है कि नदियों में सैलाब आ गया है। कई आवासीय इलाकों में भी पानी घुस गया है। दुनिया भर में हालात खराब, भारत फिर भी बेहतर विपक्ष की लगातार मांग के बाद सोमवार को संसद में महंगाई पर चर्चा हुई। सरकार की तरफ से जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रूस-यूक्रेन संकट, चीन में लॉकडाउन और कोरोना की वजह से अंतरराष्ट्रीय कारोबार पर असर पड़ा है। हम महंगाई को 7% से नीचे रखने की कोशिश कर रहे हैं। भारत की इकोनॉमी बेहतर हो रही है। हमारे यहां मंदी आने की आशंका शून्य है।