Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Jul-2022

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी! देश के कई राज्यों में बारिश से जान-माल को काफी नुकसान पहुंचा है। पंजाब, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और उत्तर भारत के 6 राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मिला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शुक्रवार को मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मिला है। जांच के लिए सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बद्दी इलाके के रहने वाले शख्स में 21 दिन पहले संक्रमण के लक्षण दिखे थे। फिलहाल वह ठीक है और आइसोलेशन में है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले (Baramulla District) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बीच सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 1 आतंकी (Terrorist Killed) को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान दो जवान भी जख्मी हुए हैं. देश में कुल 1991 पूर्व सांसद पेंशन/फ़ैमिली पा रहे देश में कुल 1991 पूर्व सांसद (MP) पेंशन/फ़ैमिली पेंशन पा रहे हैं. इसमें लोकसभा (Loksabha) के 1447 पूर्व सांसद और बाकी बचे 544 राज्यसभा (Rajyasabha) के पूर्व सांसद शामिल हैं. इस बात की जानकारी लोकसभा सचिवालय (Secretariat) ने एक आरटीआई (RTI) के जवाब में दी है. देश में बीते दिन कोरोना के 17,943 नए केस देश में बीते दिन कोरोना के 17,943 नए केस मिले हैं, जबकि 40 लोगों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में मामूली कमी आई है। टी-20 मुकाबले में श्रेयस अय्यर की शानदार फील्डिंग भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार रात खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में श्रेयस अय्यर की शानदार फील्डिंग देखने को मिली। उन्होंने स्पाइडर मैन जैसी जंप लगाकर टीम इंडिया के लिए 4 रन बचाए। इस जबरदस्त एफर्ट पर तारीफ भी मजेदार लफ्जों में मिली।