Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Jul-2022

5G स्पेक्ट्रम ऑनलाइन नीलामी शुरू! 5G स्पेक्ट्रम ऑनलाइन नीलामी शुरू! 5G टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी मंगलवार यानी आज से शुरू हो चुकी है। बोली प्रक्रिया सुबह 10 बजे से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडाणी डेटा नेटवर्क्स 5G टेलीकॉम स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाएंगी। मंगलवार को सोनिया गांधी से दूसरी बार पूछताछ नेशनल हेराल्ड केस में ED मंगलवार को सोनिया गांधी से दूसरी बार पूछताछ करेगी। इसके लिए अब से कुछ देर पहले सोनिया ED दफ्तर पहुंचीं है। उनके साथ राहुल और प्रियंका भी है। ED के पास 50 सवालों की लिस्ट है, जिसमें से 25 पूछे जा चुके हैं। कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस कांग्रेस के बड़े नेताओं को राजघाट भी नहीं जाने दे रही है। ARTO प्रवर्तन के एक सिपाही और ड्राइवर को रौंदा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक ट्रक ड्राइवर ने ARTO प्रवर्तन (एनफोर्समेंट) के एक सिपाही और ड्राइवर को रौंद दिया। इसके बाद ARTO की गाड़ी को भी टक्कर मारी और मौके पर ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। हादसे में दोनों कर्मियों की मौत हो गई है, जबकि प्रवर्तन अधिकारी बाल-बाल बचे। अब राजनीति का मकसद सिर्फ सत्ता, मन करता है छोड़ दूं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि कभी-कभी मन करता है कि राजनीति छोड़ दूं। गांधीजी के वक्त राजनीति देश, समाज, विकास के लिए थी, अब यह सिर्फ सत्ता के लिए होती है। हमें समझना होगा कि राजनीति का क्या मतलब है। क्या यह देश के कल्याण के लिए है या सरकार में रहने के लिए? लोग मेरे लिए बड़े-बड़े गुलदस्ते लाते हैं, मेरे पोस्टर लगाते हैं, मुझे इससे नफरत है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी मुंबई में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में भी शहर में नए कोविड-19 केसों की संख्या घटी है लेकिन इस अवधि के दौरान संक्रमित तीन मरीजों की मौत भी हुई है. गौरतलब है कि शहर में बीते दिन 176 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2.10 प्रतिशत पर पहुंच गया है. भारतीय शेयर मार्केट में आज गिरावट जारी भारतीय शेयर मार्केट में आज गिरावट जारी है। सेंसेक्स 242.24 अंक या 0.43% गिरकर 55,523.98 पर और निफ्टी 88.45 अंक या 0.53% नीचे 16,631 पर कारोबार कर रहा है।