Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Jul-2022

एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी मिली है। एक्टर ने अपने मैनेजर के जरिए रविवार शाम मुंबई के सांताक्रूज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विक्की का कहना है कि एक व्यक्ति उनकी पत्नी कटरीना को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा है। उसने मुझे भी जान से मारने की धमकी दी है। विक्की ने शिकायत में कहा है कि ये धमकी और स्टॉकिंग का सिलसिला पिछले कई दिनों से किया जा रहा था। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं कैटरीना और विकी कौशल को धमकी देने के मामले में मनविंदर सिंह नाम के शख्स को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।