Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Jul-2022

UP में बड़ा हादसा, UP के बाराबंकी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी डबल डेकर बस को दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। 8 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए । मृतकों में 2 महिलाएं, एक बच्ची भी शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि आधी डबल डेकर बस क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ है। दोनों बस बिहार से दिल्ली जा रही थीं। द्रौपदी मुर्मू ने ली 15वीं राष्ट्रपति के तौर पर शपथ द्रौपदी मुर्मू को देश की 15वीं राष्ट्रपति के तौर पर चीफ जस्टिस एनवी रमना ने शपथ दिलाई। वह देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं। सुबह सवा 10 बजे द्रौपदी मुर्मू संसद भवन के सेंट्रल हॉल पहुंचीं और देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ ली। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। बीजेपी राजनीति के लिए हिंदुत्व का नाटक करती है महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (Shivsena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हिंदुत्व (Hindutva) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीजेपी राजनीति (Politics) के लिए हिंदुत्व का नाटक करती है और शिवसेना हिंदुत्व के राजनीति करती है. महिला टीचर को निर्वस्त्र किया, बेरहमी से पीटा पश्चिम बंगाल में एक मुस्लिम लड़की को कान पकड़कर डांट देने पर खास समुदाय के लोगों ने महिला टीचर के कपड़े उतार दिए और उनके साथ मारपीट की। यह घटना दिनाजपुर जिले के हिली थाना इलाके के त्रिमोहिनी प्रताप चंद्र हाई स्कूल की है। मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार और 35 के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मोदी से वोट मांगेंगी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा पीएम नरेंद्र मोदी और ‌‌BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी वोट की अपील करेंगी। इसके साथ ही, राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी वो बात करेंगी। मार्गरेट अल्वा का कहना है कि जो उन्हें वोट नहीं दे रहे हैं, उनसे भी वो समर्थन के लिए कहेंगी। वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हरा दिया टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह वनडे क्रिकेट में भारत की वेस्टइंडीज पर लगातार 12वीं सीरीज जीत है। सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 118.64 अंक या 0.21% गिरकर 55953.59 पर और निफ्टी 29.60 अंक या 0.18% नीचे गिरकर 16689.90 पर कारोबार कर रहा है।