Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Jul-2022

संसद में हल्ला बोल! महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रही महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है. कांग्रेस ने बुधवार को संसद भवन में महंगाई और ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक महिला सांसद तो गैस सिलेंडर लेकर विरोध प्रदर्शन करती नजर आईं. इतना ही नहीं महिला सांसद ने बाहुबली मोड में सिलेंडर को दोनों हाथों से उठाकर महंगाई के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. मॉनसून सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार को महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा. विपक्ष के सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. इसमें कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हुए. योगी सरकार के मंत्रिमंडल में सब कुछ ठीक नहीं UP में योगी सरकार के मंत्रिमंडल में सब कुछ ठीक नहीं है? सूत्रों की माने तो PWD मंत्री जितिन प्रसाद इस्तीफा दे सकते हैं। उसके बाद जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक की इस्तीफे की खबरें चलने लगीं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा भेज दिया है। हालांकि, सरकार की तरफ से अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। चीन भूटान के रास्ते भारत को घेरने की तैयारी कर रहा चीन भूटान के रास्ते भारत को घेरने की तैयारी कर रहा है। सैटेलाइट तस्वीरों में इसका खुलासा हुआ है। इसमें पता चला है कि चीन ने डोकलाम से 9 किमी दूर भूटान के अमो चू घाटी में गांव बसा लिया है। भूटानी इलाके में मौजूद इस गांव का नाम चीन ने पंगडा रखा है। इस गांव के निर्माण की तस्वीरें नवंबर 2019 में आई थीं, लेकिन अब ये गांव पूरी तरह से आबाद है। लगभग हर घर के आगे कार दिखाई दे रही है। एक पुलिस अफसर की वाहन से कुचलकर हत्या हरियाणा के बाद अब झारखंड में अपराधियों ने एक पुलिस अफसर की वाहन से कुचलकर हत्या कर दी। रांची के तुपुदाना इलाके में एक पिकअप वैन के ड्राइवर ने महिला दरोगा को कुचलकर मार डाला। घटना मंगलवार देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। कोहली ने की इंस्टाग्राम पर अपनी एक्सरसाइज की रील पोस्ट क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्सरसाइज की रील पोस्ट की है। कोहली इसमें पंजाबी सॉन्ग पर एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। कोहली का ये फिटनेस डांस वायरल हो गया है। इसे अब तक 25 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। आज भारतीय शेयर मार्केट में तेजी देखी आज भारतीय शेयर मार्केट में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 715 पॉइंट की बढ़त के साथ 55,482 पर और निफ्टी 222 अंक की बढ़त के साथ 16,562 पर खुला। विंडफॉल टैक्स में कटौती से ऑयल कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली।