राज्य
CM के गृह जिले में भी अग्रिपथ योजना का विरोध, सड़को पर उतरे युवा सीहोर जिले में अग्रिवीर योजना का कड़ा विरोध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में सैकड़ों युवाओं ने शनिवार को अग्रिवीर योजना का कड़ा विरोध किया। नारेबाजी करते हुए टॉउन हॉल से विरोध रैली के रूप में युवक कलेक्ट्रेट पहुंचे। युवाओं ने ज्ञापन सौंपकर पहले की तरह तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए सेना भर्ती रैली आयोजित करने और अग्रि पथ जैसी योजना पर पुन: विचार करने की मांग की।