Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jun-2022

सिख पंथ के छठवें गुरु हरगोविंद सिंह का 427वां प्रकाश पर्व हरिद्वार के गुरुद्वारों में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा में आयोजित धार्मिक अनष्ठान में सिख परिवार के लोगों ने भाग लिया। गुरु ग्रंथ साहब के पाठ में भाग लिया और तख्त के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद मांगा। बाद में आयोजित लंगर में लोगों ने प्रसाद पाया। सरोवर नगरी नैनीताल पहुँचने पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सांसद अजय भट्ट का अधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वही नैनीताल क्लब में देर शाम तक अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद अजय भट्ट ने की। अग्नीपथ योजना को लेकर समूचे देश के साथ-साथ उत्तराखंड के युवा भी सड़कों पर इसका विरोध कर रहे हैं ....बीते रोज हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे बेरोज़ार युवाओं पर पुलिस विभाग द्वारा लाठी बाजी गई... जिसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा नौजवान बेरोजगार घायल हो गए... वहीं उत्तराखंड डीजीपी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जो युवा प्रदर्शन कर रहे हैं वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के फैसलों के विरोध में एक अभियान शुरू करने जा रहे हैं। इसके तहत हरीश रावत देहरादून सैन्य धाम से नंगे पांव चलकर इस अभियान की शुरूआत करेंगे...हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि अगले 4 से 5 दिनों में केंद्र सरकार जो निर्णय लेगी. जिसका लाखों लोग विरोध कर रहे होंगे... ऐसे फैसलो का वो भी विरोध करेंगे... वह एक गैर राजनीतिक अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं.. जिसके तहत वह देहरादून स्थित सैन्य धाम से नंगे पांव चलकर इस अभियान की शुरूआत....अभियान के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा... आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने विचार मंथन शिविर का आयोजन कर संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की है। हालांकि शिविर में मजबूती से ज्यादा संगठन के बिखराव को लेकर चर्चा होती हुई नजर आई। शिविर में मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने संगठन के नेतृत्व पर भी सवाल खड़ा किया। जिसको लेकर प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने जल्द फैसला लेने को बात कही है।