सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और देश प्रदेश की खुशहाली की भगवान श्री हरि नारायण से मनोती मांगी इस दौरान सीएम धामी ने बदरीनाथ पुरी में चल रहे पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किय। उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का चार दिवसीय बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विपक्ष और पक्ष के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशहित और जनहित के अनेक विषयों पर सदन में दोनों दलों द्वारा शांति पूर्वक गंभीर चिंतन मनन किया गया। चार दिवसीय बजट सत्र की कार्यवाही 22 घंटे 43 मिनट तक चली। उन्होंने बताया की सत्र के दौरान विधान सभा को 573 प्रश्न प्राप्त हुए। जिसमें स्वीकार 14 अल्पसूचित प्रश्न में 4 उत्तरित और 190 तारांकित प्रश्न में 61 उत्तरित और 339 आताराकिंत प्रश्न में 165 उत्तर्रित किए गए। वही इस दौरान कुल 17 प्रश्न अस्वीकार और 3 विचाराधीन रखे गए। विधानसभा सत्र में आज नियम 58 के तहत टिहरी विस्थापितों के संबंध में अनुपमा रावत ने विधानसभा पटल पर चर्चा करने की बात की अनुपमा रावत ने कहा कि सरकार टिहरी विस्थापित लोगों को आज की अपनी भूमि का अधिकार नही दिला पाई साथ ही सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रही है भारत सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा है। वहीं कोटद्वार और पिथौरागढ़ में भी विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं इन सबके बीच पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी कप्तानों को निर्देश जारी करते हुए अलर्ट किया है कि प्रदर्शनकारी युवाओं से बातचीत करें और किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए ये सुनिश्चित करे। रणजी ट्रॉफी 2021 22 सीजन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रनों से हरा दिया। मुंबई की ये बड़ी जीत वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गई लेकिन उत्तराखंड के लिए ये अनुभव बेहद शर्मनाक रहा। खानपुर विधायक ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर अनिमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उत्तराखंड सरकार से सी ऐ यू के खिलाफ ई डी जांच की मांग की साथ ही कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार उनकी यह मांग नही मानती है तो उन्हें हाइकोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा चम्पावत में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व राष्टीय अध्यक्ष पर हो रही कार्यवाही को गलत कहा है। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा राजनैतिक प्रतिशोध और द्वेष की भावना से प्रेरित होकर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने की बात कही। राहुल गांधी पूर्व राष्टीय अध्यक्ष के ऊपर हो रही कार्यवाही सीघ्र बंद नही होने पर देशभर में उग्र आंदोलन करने की बात कही। वंही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगों को गुमराह किया जा रहा है।