विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायक धरने पर बैठ गए। कांग्रेस विधायकों ने उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी की अगुवाई में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के खिलाफ एक फिर से मोर्चा खोल दिया है। 20 जून की जगह 17 जून को ही समाप्त होगा बजट सत्र। सरकार ने पहले गैरसैंण के स्थान पर देहरादून में बजट सत्र का आयोजन किया। उसके बाद देहरादून में भी सत्र की अवधि को घटाने का काम किया है। विधानसभा में आयोजित कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र की अवधि घटाने की बात सामने आने पर विपक्षी विधायको ने विरोध किया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सत्र के 17 जून को समाप्त होने की पुष्टि की है। ऋतु खंडूरी का कहना है कि सत्र को चलाने के लिए बिजनेस जरूरी होता है। चंपावत जिले के मोटर स्टेशन में अग्निपथ परीक्षा को लेकर युवा सड़कों पर उतर गए है। फरवरी माह में फिजिकल व मेडिकल पास कर चुके युवाओं को अग्निपथ परीक्षा के तहत शामिल करने के फैसले को लेकर युवाओं में आक्रोश पैदा हो गया है। गुरूवार को युवाओं ने पुलिस लाइन चंपावत से लेकर बाजार क्षेत्र व उसके बाद गोलज्यू मंदिर में न्याय की गुहार लगाई। साथ ही उसके बाद उन्होने केन्द्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। साथ ही कहा कि सीध्र अगर यह निर्णय वापस नही लिया गया तो सड़कों पर उतरे की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर में व्याप्त आर्थिक संकट से हम सभी भली भांति परिचित हैं। लेकिन इन हालातों के बीच एक भारत ही है जो अपने नागरिकों और विशेषकर युवाओं को आशा की किरण दिखाने में सफल हो रहा है। प्रधानमंत्री जी द्वारा अगले 18 माह में दस लाख नौकरियां देने के निर्णय ने युवाओं के सपनों को उड़ान देने का कार्य किया है। इस महाअभियान की शुरुआत 'अग्निपथ' योजना को प्रारम्भ कर की गयी है। जिसके तहत सेना में 'अग्निवीरों' को नियुक्त किया जाएगा।इस से ना केवल देश के युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार मिलेगा बल्कि हमारी सेनाएं भी और अधिक युवा व सशक्त होंगी। चंपावत जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की उसके बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना के तहत है नघान में बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाब का विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि चंपावत जिले में ग्राम विकास विभाग की ओर से इस योजना के तहत है अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगों को रोजगार के साथ-साथ सिंचाई करने में मदद मिलेगी। विकासनगर तहसील में 3 दिन से भूख हड़ताल पर बैठी महिला जागृति स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जिनके साथ और भी महिलाएं हैं भूख हड़ताल कर रही महिलाओं मैं श्यामा चौहान की हालत बिगड़ गई है वही यह भूख हड़ताल इसलिए कर रही है कि महिला बाल विकास विभाग की तरफ से इनको आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन वितरण करने का कार्य दिया गया था वह विभाग की ओर से छीन लिया गया है और यह सभी महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं जिसको लेकर यह भूख हड़ताल कर रही है