छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी बोलेरो कुएं में गिरी मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी बोलेरो कुएं में गिर गई। हादसे में 7 लोग मारे गए हैं। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। घटना कोडामऊ में बुधवार देर रात की है। गुरुवार सुबह तक सातों शव और बोलेरो कुएं से निकाली गई। दिग्गज नेताओं ने सामूहिक रूप से अपने इस्तीफे सौंपे पंचायत और निकाय चुनाव के बीच दमोह में एक साथ कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा कार्यालय जाकर सामूहिक रूप से अपने इस्तीफे सौंपे। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रह चुके रमन खत्री, पूर्व युवा मोर्चा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रह चुके कपिल सोनी सहित कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे दे दिए. इन सभी नेताओं को पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का समर्थक बताया जा रहा है? वहीं दो दिन पहले मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने पार्टी से इस्तीफा दिया था. बुधवार देर शाम ग्वालियर से महापौर उम्मीदवार की घोषणा बीजेपी ने बुधवार देर शाम ग्वालियर से महापौर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। यहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समर्थक सुमन शर्मा को कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार के खिलाफ मैदान में उतारा है। जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व मंत्री माया सिंह को टिकट देने पर अड़े रहे। लेकिन सुमन KE TIKAT SE साफ है कि सिंधिया की प्रेशर पॉलिटिक्स पर ग्वालियर का संगठन हावी रहा। खंडवा में मूंदी थानाक्षेत्र के गांव बांगरदा में हादसा खंडवा में मूंदी थानाक्षेत्र के गांव बांगरदा में हादसा हाे गया। किराना दुकान में आग लगी तो उसे बुझाते समय वो ढह गई। मौके पर मौजूद पांच लोग मलबे में दब गए। एक की मौत हो गई, बाकी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। यह किराना दुकान शुभम जैन की थी। घटना बुधवार देर रात की है। प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू राइट टू एजुकेशन (RTE) कानून के तहत मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. जो भी लोग अपने बच्चों को क्लास वन में मुफ्त में एडमिशन दिलाना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2022 दिन बुधवार से शुरू हो गई है. इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जून 2022 है.