भाजपा से निष्कासित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जेड सिक्योरिटी देने का पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है सोशल मीडिया में हो रहे वायरल पत्र को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखा पत्र फर्जी पत्र बताया जा रहा है डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पत्र को लेकर एक एफ आई आर दर्ज की गई है साथ ही एसटीएफ को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार पर बजट सत्र गैरसैंण में न करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि उन्होंने सदन के अंदर और बाहर भी अपनी आवाज उठाई, साथ ही बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन सत्र ना करना सरकार का फेलियोर है। जिस से पहाड़ और उत्तराखंड का इस सरकार ने अनादर किया है। सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर भवाली अल्मोड़ा मार्ग पर बसा कैची धाम मन्दिर में आज नीम करौली महाराज का 58 स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जहाँ हजारों की संख्या में बाबा के भक्तों की भीड़ लगी हुई है । बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए साथ ही मालपुआ प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा हुआ दिखाई दे रहा है। यहाँ ऐसा प्रतीत होता है हजारों की संख्या में जो भीड़ भाड़ है वह खुद पर खुद आगे बढ़ती जा रही है ऐसा लगता है महाराज का कोई चमत्कार है । कोई धक्का मुक्की तक नही होती है। रूडकी में कुछ महीने पहले वायरल हुए एक ऑडियो के मामले में अब नया मोड़ आ गया है इस ऑडियो में दावा किया गया था की आवाज मेयर गौरव गोयल की है और वो किसी व्यक्ति से 25 लाख रूपये की मांग कर रहे थे मामला इतना बढ़ा था की ऑडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया था जिसकी रिपोर्ट भी कुछ दिन पहले आ गई थी जो मिडिया में भी लीक हो गई थी मेयर गौरव गोयल ने आज अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है की रिपोर्ट आने के बाद यह साफ़ हो गया है की ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है बल्कि उनके जैसी आवाज किसी अन्य व्यक्ति की आवाज है मेयर का आरोप है की चुनाव में जीत हासिल करने के बाद से ही उनके खिलाफ लगातार राजनितिक साजिश की जा रही है उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 15 से 17 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। चारधाम यात्रा रूट सहित पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की भी आशंका है। मैदानी इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा हैकि, बुधवार को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।