MP में व्यापारी दिलीप जैन की गोली मारकर हत्या! अमरपाटन क्षेत्र में व्यापारी दिलीप जैन की गोली मारकर हत्या मध्यप्रदेश के सतना के अमरपाटन क्षेत्र में व्यापारी दिलीप जैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने वारदात को मंगलवार देर रात मंत्री रामखेलावन पटेल के घर के सामने सतना चौराहे पर अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से दो कट्टे भी मिले हैँ। माैके पर एएसपी सुरेंद्र कुमार जैन भी पहुंचे। वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पाकिस्तानी हवाओं ने रोका मानसून का रास्ता पाकिस्तान से लगातार आ रही हवाओं के कारण मानसून मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की बॉर्डर पर अटक गया है। यह अरब से तो आगे बढ़ रहा है, लेकिन हवाओं के कारण यह महाराष्ट्र से सटे मध्यप्रदेश के इलाकों में आगे नहीं बढ़ पा रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून बड़वानी के पहले आकर रुक गया है। ऐसे में अब यह बड़वानी और इंदौर की जगह जबलपुर के रास्ते पहले प्रदेश में एंट्री कर सकता है। मंगलवार शाम से जबलपुर में हल्की बारिश भी शुरू हो गई। मरावी पर 50 से ज्यादा नर्सों ने लगाया अश्लीलता का गंभीर हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी पर 50 से ज्यादा नर्सों ने अश्लीलता का गंभीर आरोप लगाया है। नर्सों के मुताबिक डॉ. मरावी रात के वक्त शराब के नशे में हाफ पेंट पहनकर उनके चेंजिंग रूम में बिना दरवाजा खटखटाए घुस आते हैं और अश्लील हरकत करते हैं।पीड़ित नर्सों ने लिखित शिकायत चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री सारंग ने संभाग कमिश्नर गुलशन बामरा को जांच के आदेश दे दिए हैं। उमा भारती ने मंगलवार को शराब दुकान पर गोबर फेंका पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मंगलवार को शराब दुकान पर गोबर फेंका। इससे पहले वे भोपाल में शराब दुकान पर पत्थर फेंक कर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। मंगलवार को उमा भारती भोपाल से ओरछा आई थीं। शाम 7 बजे समर्थकों के साथ ओरछा के स्वामी विवेकानंद तिराहे स्थित देसी-विदेशी शराब की दुकान पर पहुंच गई। उन्होंने तीन-चार बार शराब की दुकान पर गोबर फेंककर पूरी दुकान गोबर से पोत दी। ट्वीट कर लिखा- ओरछा के प्रमुख प्रवेश द्वार पर यह दुकान इस जगह के लिए स्वीकृत ही नहीं है। सागर में भाजपा ने जारी की पार्षद प्रत्याशियों की सूची भारतीय जनता पार्टी सागर की जिला चयन समिति ने नगरीय निकाय चुनाव 2022 के लिए पार्षद प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी है। रात करीब 10 बजे रहली, देवरी, बीना और शाहपुर नगर पालिका के पार्षद प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की गई।