Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Jun-2022

विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने कई मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा। ग्रीष्‍मकालीन राजधानी गैरसैंण में सत्र कराए जाने की मांग को लेकर सदन के बाहर सुबह धरना दिया। सदन के अंदर कांग्रेस ने जनप्रतिनिधियों के अपमान को लेकर नारेबाजी भी की। सत्तापक्ष व विपक्ष के मध्य जोर आजमाइश होने पर पहले दिन सदन की कारवाई बीच में स्थगित कर दिया गया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ी टोपी,धोती और कुर्ते में बजट पेश करते हुए दिखाई दिये। साथ ही पहाड़ी टोपी और धोती कुर्ते में पहाड़ की झलक को दिखाते हुए आज 63 हजार करोड़ का बजट विधानसभा के पटल पर रखा .... नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पुष्पा पासवान ने कांग्रेस के प्रत्याशी को बड़ी बढ़त के साथ शिकस्त दी इस दौरान प्रशासन की ओर से भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर चंपावत जिले के जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तरीय कर्मचारियों, पुलिस ,एसएसबी ,आईटीबीपी के जवानों के साथ साथ आम लोगों द्वारा भी रक्तदान किया गया। उत्तराखंड विधानसभा में अब महिला विधायकों अधिकारियों और महिला पत्रकारों के लिए अलग से रूम तैयार किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने रूम का विधिवत शुरवात भी की है. विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का कहना है कि विधानसभा में एक महिला कक्ष की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसको देखते हुए महिलाओं के लिए अलग से कमरा तैयार किया गया है। स्लग : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली हुए भाजपा में शामिल देहरादून 14 जून। देवभूमि में आज का दिन जहां एक ओर भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण और उपलब्धि भरा रहा तो वही आम आदमी पार्टी को उस समय भयंकर झटका लगा जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली आज 'आप ' को अलविदा कह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज बलबीर रोड स्थित भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं मीडिया बंधुओं से खचाखच भरे एक शानदार समारोह में श्री बाली को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।