Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Jun-2022

MP में फिर राजनीतिक हलचल! सपा, बसपा और निर्दलीय विधायक जॉइन करेंगे मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट से सपा विधायक राजेश कुमार शुक्ला और भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा भाजपा जॉइन कर सकते हैं। आगर मालवा की सुसनेर सीट से निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा भी भाजपा जॉइन कर सकते हैं। मप्र में यह हलचल 18 जुलाई को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के मद्देनजर हो रही है। गुना में सरपंच प्रत्याशी के पति का शव पेड़ पर लटका मिला गुना जिले के म्याना इलाके में सरपंच पद की प्रत्याशी के पति का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। टकनेरा गांव में रामकुमार यादव सरपंच रहे हैं। उनकी भाभी इस बार सरपंच पद की प्रत्याशी हैं। उनके बड़े भाई गोविंद सिंह यादव सोमवार रात में घर पर ही थे। रात 2 बजे के आसपस्स वह घर से कहीं चले गए। मंगलवार सुबह उनका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस इसे सुसाइड बता रही है। आज फाइनल होंगे भाजपा महापौर प्रत्याशियों के नाम 16 नगर निगमों में महापौर प्रत्याशियों को लेकर भाजपा में सोमवार देर रात कुछ नामों पर लगभग मुहर लग गई। औपचारिक ऐलान मंगलवार को हो सकता है। भोपाल से मालती राय, रीवा से व्यंकटेश पांडेय, जबलपुर से डॉ. जितेंद्र जामदार के सिंगल नामों पर सहमति बन गई है। इंदौर से मधु वर्मा और पुष्यमित्र भार्गव में से किसी एक का नाम आ सकता है। इंदौर के कन्नड़ गांव में रोड एक्सीडेंट, 3 की मौत इंदौर में सोमवार देर रात रोड एक्सीडेंट में दो पुलिसकर्मियों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा सिमरोल थाना इलाके के कन्नड़ गांव में हुआ। तीनों कार से सिमरोल से खंडवा जाने के लिए निकले थे। रास्ते में खड़े मिनी ट्रक में कार जा घुसी। आरक्षक धर्मेंद्र और कुलदीप के अलावा विनोद इस हादसे में मारे गए। भोपाल, इंदौर में आज शाम भी बारिश के चांस दक्षिण-पश्चिम मानसून अब बस मध्यप्रदेश की दहलीज पर पहुंचने को है। सोमवार को इंदौर संभाग के बड़वानी जिले से सटे महाराष्ट्र के परभणी और नंदुरबार को मानसून कवर कर चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में मानसून के बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा और बैतूल जिले के दक्षिणी हिस्से में पहुंचने की संभावना है। भोपाल, इंदौर में आज शाम भी बारिश के चांस हैं।