Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Jun-2022

विधानसभा भवन में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक पद की शपथ ली। वहीं सीएम को विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्रियों के साथ भाजपा विधायक मौजूद रहे। साथ ही आपको बताते चले कि सीएम धामी ने चम्पावत विधानसभा से 55025 वोटों से ऐतिहासिक जीत कर रिकॉर्ड बनाया। वहीं बाकी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। जिसके बाद सीएम ने आज विधायक पद की शपथ ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीडियो ऑफिस पहुंचने पर जहां कांग्रेस पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देशभर में पीएम मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ चोट की जा रही है और जो भी भ्रष्टाचारी है वह उसे बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय में पेश हुए। इधर उत्तराखंड के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसी बुद्धा चौक पर एकत्रित हुए उसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए क्रॉस रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। जहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करने के लिए आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच मसूरी पहुंचे इस दौरान उन्होंने मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित जॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया धर्मनगरी हरिद्वार के होली बेसल्स होटल में आज धूमधाम से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सपथ ग्रहण समारोह सम्पन हुआ जिसमें देश भर से आये तमाम पदाधिकारी ने भाग लिया । महासभा के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस समारोह में जो नए युवा साथी जुड़े हैं उनका आज शपथ ग्रहण समारोह हुआ और उन्हें महासभा के प्रस्सति प्रदान किया गया चंपावत की जीत के बाद बीजेपी बेहद उत्साहित है। अब बीजेपी ने लोकसभा के लिए अपना एक बड़ा लक्ष्य तय कर दिया है। बीजेपी अब लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की जमानत जप्त करने की मुहिम में जुट चुकी। मिशन 2024 के लिए बीजेपी ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है।