संकट में राहुल नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की तरफ से पूछताछ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आज नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की तरफ से पूछताछ की जाएगी. इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से जहां प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार पर जोरदार हमले किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ राहुल के घर के बाहर पोस्टर लगाकर उसमें लिखा गया है कि सत्य झुकेगा नहीं. कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के बीच पुलिस ने कई लोगों को सोमवार की सुबह हिरासत में भी लिया है. फेसबुक पोस्ट में लिखा- सत्य की जीत होगी राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेशी से पहले उनके बहनोई रॉबर्ट वाद्रा ने उनके साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा कि राहुल सभी ‘निराधार आरोपों’ से मुक्त होंगे. वाड्रा ने अपने खिलाफ दर्ज मामले का हवाला देते हुए कहा कि ईडी ने उन्हें 15 बार बुलाया और पूछताछ की. उन्होंने अपने फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा- मैं प्रवर्तन निदेशालय के साथ 15 बार समन और यात्राओं के माध्यम से गया हूं और हर सवाल का जवाब दिया है और अब तक अर्जित मेरे पहले रुपये के 23,000 से अधिक दस्तावेज वितरित किए हैं." रॉबर्ड वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा- "मुझे विश्वास है कि सत्य की जीत होगी मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है। रविवार को कटक में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। मैच में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना पाई। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एक और बड़ा झटका लगा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एक और बड़ा झटका लगा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. सत्येंद्र जैन का आज सोमवार को पुलिस की रिमांड का आखिरी दिन था, लेकिन अब कोर्ट ने फिर से आप मंत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 8084 नए केस सामने देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8084 नए केस सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 3.24 फीसदी हो गई है। बढ़ती संक्रमण दर चिंताजनक है। यह 5 फीसदी से ज्यादा होने पर नई लहर का संकेत हो सकती है