Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Jun-2022

MP में पेट्रोल-डीजल की किल्लत! मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र likhkar कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों (PSU) द्वारा पर्याप्त मात्रा में तेल की आपूर्ति नहीं की जा रही है. जिसकी वजह से राज्य में तेल की किल्लत हो रही है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने पत्र में ये भी कहा है कि जल्द ही राज्य में धान और सोयाबीन की बुवाई होनी है. ऐसे में डीजल की खपत 3-4 गुना बढ़ने वाली है. ऐसे में पेट्रोल डीजल की सप्लाई बाधित होने से बुवाई भी प्रभावित हो सकती है. ब्लेड से महिला का चेहरा चीरने वाले पर लगेगा NSA राजधानी Bhopal ke टीटी नगर इलाके में सीमा सोलंकी पर ब्लेड से हमला कर घायल करने वाले मुख्य आरोपी बादशाह बेग पर एनएसए (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) की कार्रवाई की जा रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आज उस पर एनएसए लग जाएगा। इसके साथ ही एक SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित करने के लिए डीजीपी को कहा गया है। यह टीम इस मामले में जल्द चालान पेश करेगी, ताकि जल्द से जल्द दोषी को सजा मिल सके। मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना होने से पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली रवाना होने से पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी बीजेपी दफ्तर में मौजूद रहे। बंद कमरे में महापौर पद के उम्मीदवार चयन को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस ने पिंजरे में बंद तोते के साथ प्रदर्शन किया राहुल गांधी को ED के समन और आज मुख्यालय में पेश करने के खिलाफ जगह-जगह कांग्रेस नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। इंदौर में ED ऑफिस के बाहर कांग्रेस ने पिंजरे में बंद तोते के साथ प्रदर्शन किया। प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी से बारिश शुरू प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी से बारिश शुरू हो गई है. कल तेज हवाओं के साथ राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बारिश हुई. बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं इंदौर सहित कई जिलों में बादल छाए रहे. मौसम विभाग की मानें तो आगामी एक-दो दिन में प्रदेश भर में प्री मानसून एक्टिव हो जाएगा.