Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Jun-2022

अधिकारी ने ग्रुप पर डाला पोर्न VIDEO MP में आबकारी अधिकारी ने ग्रुप पर डाला पोर्न VIDEO मध्यप्रदेश के खंडवा केऑफिशियल वॉट्सऐप ग्रुप में पोर्न VIDEO शेयर करने वाले सहायक आबकारी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। अपर आबकारी आयुक्त इंदौर ने ADEO आरपी अहिरवार को निलंबित करने के आदेश जारी किए। अधिकारी की शिकायत पूरे स्टाफ ने मिलकर कलेक्टर और आबकारी आयुक्त से की थी। इंदौर संभाग के खंडवा जिले के आबकारी अफसरों के ग्रुप में ADEO ने अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया था और डिलीट भी नहीं किया। इस ग्रुप में महिला कर्मचारी भी जुड़ी हुई हैं। भोपाल में पूर्व पार्षद मालती राय को मिलेगा टिकट! प्रदेश में भाजपा एक-दो दिन में महापौर पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। सत्ताधारी दल होने से यहां टिकट चाहने वाले भी ज्यादा हैं। सागर में 14 ने मेयर पद के टिकट के लिए दावा ठोंक दिया है। भोपाल में पूर्व पार्षद मालती राय को टिकट दिलाने के लिए विधायक, मंत्री, पूर्व महापौर सब एक हो गए हैं। मध्यप्रदेश में महापौर और पार्षदों के लिए नॉमिनेशन मध्यप्रदेश में महापौर और पार्षदों के लिए नॉमिनेशन शनिवार यानी, 11 जून से भरे जाएंगे। 18 जून को दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल होंगे। नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि, इसकी हार्ड कॉपी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को जमा करना होगी। ग्वालियर के यूनिविर्सटी थाने से भागा रेप का आरोपी ग्वालियर के यूनिविर्सटी थाने से किडनैपिंग और रेप का आरोपी फरार हो गया। आरोपी नाबालिग छात्रा को भगा ले गया था। पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को औरंगाबाद से बरामद किया। आरोपी धर्मवीर जाटव को पुलिस शुक्रवार शाम को यूनिवर्सिटी थाने में लेकर आई थी। यहां हथकड़ी लगाकर उसे एचसीएम रूम में बैठा दिया। हथकड़ी की चाबी एचसीएम के पास थी। आरोपी को लॉकअप में नहीं डाला था। रात को एचसीएम की नींद लगी और आरोपी ने चाबी निकाल ली। हथकड़ी और ताला खोलकर फरार हो गया। प्री-मानसून की बारिश से कई जिलों में ठंडक मध्यप्रदेश में एक्टिव प्री-मानसून की बारिश से कई जिलों में ठंडक घुल गई है और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गर्मी का असर सिर्फ दो दिन और रहेगा। 13 जून से पूरे प्रदेश में बारिश होने लगेगी। 15 जून के बाद मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री हो जाएगी और 20-22 जून तक मानसून प्रदेशभर में एक्टिव हो सकता है।